Neha Singh Rathore On India 4th Largest Economy: नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने हाल ही में यह जानकारी दी कि भारत, जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत की अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर की है। वहीं, इससे बड़ी अर्थव्यवस्था अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की है। इसके लेकर अब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि, इस तस्वीर को शेयर कर गायिका खुद फंस गई हैं।
नेहा ने फिर कसा तंज
नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक शख्स की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सीवर के अंदर घुसा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, जापान को छोड़ा पीछे; हमसे आगे बस 3 देश।” नेहा के पोस्ट शेयर करने के बाद कई लोगों ने भी इस पर रिएक्ट किया है। कुछ लोगों ने तो दावा किया है कि नेहा ने जो तस्वीर शेयर की है वह भारत नहीं, बल्कि बांग्लादेश की है।
इसके अलावा एक पोस्ट में नेहा ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया। दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में बीजेपी नेताओं को नसीहत दी थी कि वह ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी करने से बचे। इसे शेयर करते हुए लोक गायिका ने कैप्शन में लिखा, “क्यों? सिर्फ आप बोलेंगे? अब आप लोग बोलिए चाहे मौन व्रत रखिए… आप लोगों के मन की बात पूरा देश जान चुका है।”
बात दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी या सरकार का कटाक्ष किया हो। इससे पहले भी वह कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्वीट कर चुकी हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए सैनिकों और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात की। उस पर भी नेहा ने कटाक्ष किया था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।