‘ऑपरेशन सिंदू’ के बाद सेना के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। गुरुवार को जयपुर में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक शहर के अलग-अलग इलाकों में रैली के लिए रवाना हुए। इसी बीच विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो तिरंगे से चेहरे का पसीना पोछते नजर आए। इस बात को लेकर तमाम लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है।
नेहा सिंह राठौर ने भाजपा विधायक का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है, “भाजपा की तिरंगा यात्रा शुरू हो चुकी है। जो काम भाजपा के विधायक तिरंगे के साथ कर रहे हैं…वही काम भाजपा पूरे देश के साथ कर रही है। खुद देखिए…”
नेहा सिंह राठौर कोई ट्वीट करें और लोगों के रिएक्शन ना आएं, ऐसा नहीं हो सकता। तमाम यूजर्स ने इस ट्वीट को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, “तुमको अपना ये सड़ा सा मुंह लेकर कुछ बोलना रहता है हम सब तिरंगे का सम्मान करते है उसे चूमने है उसे लपेट लेते है इसका मतलब उसका अपमान करना नहीं है वो पसीने के निकलने पर गलती बस यदि उससे अपने चेहरे पर स्पर्श कर लिया तो इसमें जानबूझकर अपमान जैसा नहीं प्रतीत हो रहा।” वहीं एक यूजर ने पीएम मोदी की योग करते हुए तस्वीर शेयर की है, जिसमें पीएम ने तिरंगे वाला गमछा लिया है और वो उससे अपना चेहरा पोछ रहे हैं। इसके साथ यूजर ने लिखा, “हमारा मोदी किसी से कम है के?”
बता दें कि हाल ही में भाजपा के मंत्री विजय शाह ने सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और इस पर भी नेहा सिंह राठौर ने सरकार से सवाल करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था।
नेहा ने सोफिया कुरैशी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “देश की बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के लिए बेहद अपमानजनक बयान देने वाले भाजपा मंत्री विजय शाह को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है, कोई FIR भी नहीं दर्ज की गई है। क्या भाजपा को विजय शाह के बयान से कोई आपत्ति नहीं है? क्या भाजपा विजय शाह के बयान से सहमत है?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…