पश्चिम बंगाल के बशीरहाट स्थित संदेशखली में हिंसा के बाद हंगामा जारी है। यहां महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। संदेशखली की महिलाओं ने  टीएमसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

इसके बाद यह मामला विधानसभा में भी गूंजा था। संदेशखली में हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार के साथ बीजेपी विधायकों ने बशीरहाट में एसपी कार्यालय की ओर विरोध मार्च निकाला था। इस मामले पर गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर लोग अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। इसी बीच लोक गायिका नेह सिंह राठौर ने भी इस पर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर क्या कहा

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और ज्यादातर सभी मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। अब नेहा सिंह ने संदेशखली की घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पश्चिम बंगाल के संदेशखली में महिलाओं के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई है, असली जंगलराज तो वहीं चल रहा है! का बा फेम नेहा ने आगे लिखा कि धिक्कार है वहाँ की सरकार पर। लानत है।’

इसी के साथ नेहा सिंह ने संदेशखली हिंसा का हैशटैग भी लगाया है। नेहा सिंह का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। लोग इस पर प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘पूरे 3 दिन बाद एक ट्वीट वो भी 10 शब्दों का और फर्जी किसान आंदोलन पर टाइमलाइन भरी पड़ी है मैडम की। शर्म कर लो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘एक बार गा के सुनाओ, बंगाल मे का बा। एक यूजर ने लिखा कि इस जंगलराज पर गाना कब गाओगी दीदी..??’

एक यूजर ने लिखा कि ‘सप्ताह से ज्यादा समय हो गया संदेशखाली में रेप की घटनाओं के उजागर हुए लेकिन ये मोहतरमा जो खुद को निष्पक्ष यूटूबर बोलती हैं इनके हाथ से सिर्फ 3 लाइन आई, और इनकी ही तरह इनके साथी भी या तो चुप हैं या तो लाइन लिखकर अपना काम कर चुके हैं। धिक्कार हैं इनकी मानसिकता पर।’