धर्मनगरी हरिद्वार से सामने आई दिल दहला देने वाली खबर ने हर किस को झकझोर कर रख दिया है। बीजेपी की पूर्व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त से बेटी के दुष्कर्म करवाया। हालांकि जब ये खबर सामने आई तो उस महिला को पार्टी से निकाल दिया गया। हर कोई इस बात से हैरान है और उस मां की कड़ी निंदा कर रहा है। वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधा है। पिछले कई दिनों से भाजपा के तमाम नेताओं का नाम अलग-अलग अपराध में सामने आ रहा है और नेहा सिंह राठौर भी लगातार पार्टी पर कटाक्ष कर रही हैं।
नेहा ने एक अखबार की तस्वीर को एक्स पर शेयर किया है, जिसमें इस घटना के बारे में लिखा है। इसके साथ नेहा ने कैप्शन दिया है, “भाजपा हटाइए…बेटी बचाइये। जो भाजपाई अपनी ही बेटियों को नहीं छोड़ रहे वो आपकी बेटियों की सुरक्षा क्यों करेंगे? अंधभक्ति आज ही छोड़ें। जनहित में जारी…”
नेहा ने इससे पहले भी इस शर्मनाक घटना का जिक्र करते हुए भाजपा के लिए ऐसा ही कुछ कहा था। उनका पोस्ट था, “हरिद्वार में पूर्व भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पर नाबालिग बेटी का दोस्तों से यौन शोषण कराने का आरोप लगा है। भाजपा के नेताओं को अपने घरों के आस-पास भी न आने दें। जनहित में जारी…”

बता दें नेहा आए दिन पीएम मोदी पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने पीएम की जमीन खोदते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ में उन्होंने लिखा, “सिंदूर का पौधा तो आपने लगा दिया पर इसका करेंगे क्या? देश पर इमोशनल अत्याचार करना बंद कीजिए और ये बताइए उन चारों आतंकवादियों के सिर कहां हैं?”
इसके साथ ही अयोध्या में दोबारा से हुए प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी नेहा सिंह राठौर ने तंज कसे हैं। उन्होंने लिखा, “अयोध्या के राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा अब हो रही है? तो लोकसभा चुनावों से पहले जो हुआ था वो क्या था?क्या एक मंदिर में दो बार प्राण-प्रतिष्ठा की जानी चाहिए? ज्ञानी लोग बतायें।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…