2009 में आई फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में फुंसुक वांगड़ू का किरदार असल में जिसकी जिंदगी से ही प्रेरित है, वो सोनम वांगचुक हैं और इस वक्त जेल में बंद हैं। वो एक इनोवेटर, एक्टिविस्ट और क्लाइमेट वॉरियर हैं। वह बच्चों के लिए लगातार काम करते रहे हैं। मगर हाल ही में उन्हें लद्दाख में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। तमाम लोगों ने उनका समर्थन किया है और लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी उनमें से एक हैं। नेहा ने उनके लिए ट्वीट करते हुए मोदी सरकार की तुलना अंग्रेजों से की है।
उन्होंने सोनम वांगचुक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”भाजपा ने पूरे देश को गुलाम बना लिया है। शिक्षा व्यवस्था को वैसे ही बर्बाद किया है जैसा मैकाले ने किया था। अर्थव्यवस्था को वैसे ही खोखला किया है जैसे अंग्रेजों ने किया था। वैसे ही टैक्स लगाया जैसे अंग्रेज लगाते थे। अब देशभक्तों को जेल भेज रही है जैसे अंग्रेज भेजते थे।”
नेहा ने एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “सोनम वांगचुक की बायोग्राफी सुपरहिट हो गई और इनकी वाली सुपरफ्लॉप रही। सारी नाराजगी सिर्फ इस बात की नहीं है कि सोनम वांगचुक ज्यादा पढ़े-लिखे हैं।” अन्य ट्वीट में नेहा ने लिखा, “वोटचोरों से लोकतंत्र की मांग करेंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा। वोटचोर खुद अपना किया वादा याद दिलाने वालों को भी देशद्रोही कह रहे हैं।”
वांगचुक की गिरफ्तारी पर नेहा ने एक और ट्वीट करते हुए महात्मा गांधी की गिरफ्तारी को भी याद किया। उनका ट्वीट था,”अंग्रेजों ने महात्मा गांधी को भी गिरफ्तार कर लिया था…तो क्या देश आजाद नहीं हुआ? तानाशाहों की सरकार में गिरफ्तारी देशभक्ति का मेडल और पुरस्कार चापलूसी का सर्टिफिकेट है।”
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को किया याद, ‘मन की बात’ में बताया उनका कौन-सा गाना है सबसे ज्यादा पसंद
राम रहीम के साथ सोनम वांगचुक की तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा,”वोटचोरों का खेल। बलात्कारियों को बेल। देशरत्न को जेल।” इन ट्वीट्स पर हमेशा की तरह कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो उनकी बात को सपोर्ट भी कर रहे हैं।