लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे को लेकर तमाम ट्वीट किए हैं। कोई भी घटना हो और नेहा सिंह देश की सरकार को ना घेरें ऐसा नहीं हो सकता, लेकिन इस बार उन्होंने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पर भी निशाना साधा है। तमाम ट्वीट में नेहा ने पीएम मोदी पर भी सवाल उठाये हैं। इसके साथ ही नेहा ने एयर इंडिया प्लेन क्रैश को एक्ट ऑफ फ्रॉड बताया है।
धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीर शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, “इस देश की जनता ने कैसे-कैसे लोगों को सिर पर बिठा रखा है? इन्होंने प्लेन क्रैश की पर्ची क्यों नहीं निकाली? देश में करोड़ों लोग इन्हें चमत्कारी बाबा मानते हैं और ये प्रधानमंत्री जी के भी प्रिय हैं। देश का मीडिया इनके मुंह में माइक ठूंसकर सवाल कब पूछेगा?” एक और ट्वीट में नेहा ने लिखा, “पर्ची निकालने और भविष्य बताने वाले बाबाओं ने विमान दुर्घटना के बारे में पहले क्यों नहीं बताया? अगर ये सच में भविष्य बता सकते हैं, फिर भी देशवासियों की जान नहीं बचाई तो ये इंसानियत के दुश्मन हैं। अगर ये भविष्य नहीं बता सकते और झूठा दावा करते हैं तो ये ठग हैं। ये क्या हैं?”
इसके अवाला नेहा ने पीएम मोदी की घटनास्थल का दौरा करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “एयर इंडिया टाटा को दे दिया और अहमदाबाद एयरपोर्ट अडानी को दे दिया। अब देश को इस्तीफा भी दे दीजिए।”
बता दें कि प्लेन क्रैश में फ्लाइट में सवाल 242 लोगों में केवल एक की जान बच पाई है और पीएम मोदी ने उस शख्स से मुलाकात कर उसका हालचाल लिया है। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा है, “अंधभक्त सब कुछ जोड़ने-घटाने के बाद जब 56 तक नहीं पहुंचे तो 11 पर टिक गए। अब बस अंधभक्तों के पापा वोट मांग लें तो ये देश तर जाए। अंधभक्त इस देश के असली दुश्मन हैं।”
नेहा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। एक में उन्होंने लिखा है, “एयर इंडिया विमान दुर्घटना ‘एक्ट ऑफ फ्रॉड’ है जिसे ‘एक्ट ऑफ गॉड’ बताया जा रहा है। ये विमान दुर्घटना पत्रकारिता का लिटमस टेस्ट साबित होगी। देखना है कितने पत्रकार सत्ता के मुंह में माइक ठूंस पाते हैं।” एक ट्वीट में लोक गायिका ने लिखा, “दुर्घटनाग्रस्त विमान एयर इंडिया का था और एयर इंडिया कुछ साल पहले टाटा ग्रुप को बेचा जा चुका है। अहमदाबाद एयरपोर्ट के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी पिछले कुछ सालों से अडानी ग्रुप के पास है। ये प्लेन क्रैश निजीकरण का भीषण दुष्परिणाम है। लेकिन देश भर के सरकारी बाबा और गोदी मीडिया इसे भगवान की मर्जी बताने की कोशिश करेंगे। इस दुर्घटना की ईमानदार जाँच की उम्मीद करने वालों के लिए मेरे मन में सिर्फ़ दुःख है।”