इंस्टाग्राम की रील्स स्क्रॉल करते हुए आपको सबसे ज्यादा जो प्रवचन करने वाले बाबा दिखाई देते होंगे वो अनिरुद्ध आचार्य हैं। 33 साल के अनिरुद्ध आचार्य सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गए हैं। अक्सर इनकी रील्स और वीडियोज वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में कई बार वो ऐसी बातें बोलते नजर आते हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इन पर तंज कसा था एक बार फिर से लोक गायिका ने अनिरुद्ध आचार्य का वीडियो शेयर करते हुए उनपर निशाना साधा है।
नेहा सिंह राठौर ने अनिरुद्ध आचार्य का वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनिरुद्ध आचार्य का वीडियो शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा है: ”हिन्दू धर्म को सबसे पहले इन बाबाओं से बचाना होगा। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सबसे ज़्यादा दुरुपयोग प्रवचन देने वाले बाबा कर रहे हैं।”
वीडियो में क्या कह रहे हैं अनिरुद्ध आचार्य
जो वीडियो नेहा सिंह राठौर ने अनिरुद्ध आचार्य का शेयर किया है उसमें वो स्कूल को ईशू कुल बता रहे हैं। अनिरुद्ध कहते हैं: ”गुरुकुल हो गए नष्ट, अंग्रेजों ने नष्ट कर दिए, मुगलों ने नष्ट कर दिए। अब बचे हैं: ईशू कुल, जिन्हें आप स्कूल कहते हैं ये स्कूल नहीं हैं दरअसल ये ईशू कुल हैं। जब अंग्रेज आए तो उन्होंने गुरुकुल को तोड़ा, गुरुकुल मतलब गुरु का परिवार। शास्त्रों की जहां बात हो, धर्म की जहां बात हो, वेदों की जहां बात हो वो गुरुकुल। फिर अंग्रेजों ने तोड़ा और ईशू कुल की स्थापना की। ईशू मतलब ईशा मसीह। क्रिश्चियन्स की पूजनीय होते हैं ईशू, ईशू कुल बनाया और ईशू कुल में उन्होंने धोती कुर्ता पहनने वाले तिलक लगाने वाले को पैंट शर्ट पहना दिया।”