Neha Kakkar, RohanPreet Pre-Wedding Pictures: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की अभी अभी शादी हुई है। नेहा कक्कड़ के ड्रेसिंग सेंस को फैंस खूब पसंद करते हैं। वहीं अपनी शादी के मौके पर भी नेहा की प्री-वेडिंग ड्रेस से लेकर शादी का जोड़ा तक सुर्खियों में रहा नेहा कक्कड़ ने अपनी मेहंदी सेरमनी पर जो मेहंदी कलर का लहंगा पहना था वह काफी एक्सपेंसिव बताया गया।
वहीं नेहा ने शादी से पहले के एक और फंक्शन में पिंक कलर का लहंगा पहना था। इस दौरान रोहनप्रीत ने उन्हें अंगूठी भी पहनाई थी। इसस लहंगे में सिंगर नेहा कक्कड़ बहुत खूबसूरत लग रही थीं। नेहा कक्कड़ ने जो लहंगा पहना था वह अनीता डोंगरे का डिजाइन था। नेहा के पिंक लहंगे में सिल्वर इंब्राइडरी का काम हो रखा था। लहंगे में भारी सिल्वर गोटा भी लगा था।
साथ ही जरदोसी, जरी और पर्ल्स का काम भी हुआ था। नेहा ने इस लहंगे को चोकर नेकलेस और मैचिंक इयरिंग्स के साथ पहना। वहीं हाथों में मोटे कंगन पहने। नेहा का वो पिंक ड्रेस वाला लुक सभी को बहुत पसंद आया। सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ की वह तस्वीरें खूब वायरल हुईं। इस लहंगे की कीमत 3,22,000 रुपए है। जी हां, अनीता डोंगरे की ऑफीशियल वेबसाइट पर इस लहंगे का प्राइज शो हो रहा है।
24 अक्तूबर को गुरुद्वारे में सगे-संबंधियों व दोस्तों के सामने नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत शादी की पवित्र बंधन में बंध चुके हैं।
इससे पहले हिमांश कोहली व आदित्य नारायण के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी नेहा चर्चा में रह चुकी हैं।
पंजाब के पटियाला में जन्मे रोहनप्रीत पेशे से सिंगर हैं। पंजाबी भाषा में उनके कई गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं।
रोहनप्रीत अभी केवल 25 साल के ही हैं, जबकि नेहा कक्कड़ की उम्र 32 साल हो चुकी है। नेहा ने सिख रीति-रिवाज से अपने से 7 साल छोटे लड़के से शादी की है।
जी टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ 2007 में रोहनप्रीत शो का हिस्सा रह चुके हैं। इस सिंगिंग रिएलिटी शो के रनरअप रहे रोहन, साल 2018 में ‘राइजिंग स्टार 2’ के भी पार्टिसिपेंट रह चुके हैं।