नेहा कक्कड़ को हाल ही में मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। रेडिट पर जल्द ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें नेहा रोते हुए अपने फैंस से माफी मांगती हुई नजर आईं। लोगों ने नेहा को खूब ट्रोल किया, जिसपर उनके भाई टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए हिंट दिया कि जिस कॉन्सर्ट के लिए नेहा गई थीं, वहां उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण ऐसा हुआ। अब नेहा ने खुद लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर पूरी सच्चाई बताई है।
नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “उन्होंने कहा कि वो 3 घंटे देरी से आई, क्या उन्होंने पूछा कि उसके साथ हुआ क्या था? उन्होंने उसके या उसके ब्रांड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बात की, तो मैंने किसी को भी नहीं बताया कि क्या हुआ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को नुकसान पहुंचे, क्योंकि मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली? लेकिन अब जब ये मेरे नाम पर आया है, तो मुझे बोलना ही पड़ा।”
नेहा ने आगे लिखा, “क्या आप जानते हैं कि मैंने मेलबर्न के दर्शकों के लिए फ्री में परफॉर्म किया? आयोजक मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल या पानी तक नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके लड़के गए और उन्हें खाना खिलवाया। इन सबके बावजूद, हम फिर भी स्टेज पर गए और बिना रेस्ट किए शो किया क्योंकि मेरे फैंस घंटों तक मेरा इंतजार कर रहे थे।”
इवेंट के आयोजकों ने नहीं उठाया फोन
नेहा ने बताया कि कॉन्सर्ट के लिए उनका साउंड चेक भी घंटों तक देरी से हुआ और चूंकि साउंड वेंडर का पेमेंट नहीं किया गया था, इसलिए उसने साउंड चालू करने से इनकार कर दिया। इससे साउंड चेक शुरू होने में और देरी हुई और नेहा और उनकी टीम को ये भी पता नहीं चल रहा था कि कॉन्सर्ट हो भी रहा है या नहीं। नेहा ने लिखा, “आयोजकों ने मेरे मैनेजर के फोन उठाने बंद कर दिए थे।” नेहा ने बताया कि ये अनुभव काफी बुरा था, लेकिन जिन्होंने उनकी बात को शांति से सुना और उन्हें समझा, नेहा ने उनका धन्यवाद किया।
भाई ने भी किया था पोस्ट
जब लोग नेहा को भला बुरा बोल रहे थे, तब उनके भाई टोनी कक्कड़ ने पोस्ट लिखा था। जो था, “मान लीजिए कि मैं आपको किसी कार्यक्रम के लिए अपने शहर में आमंत्रित करता हूं और सभी व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट बुक करना। अब, कल्पना कीजिए कि आप पहुंचते हैं और पता चलता है कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं है, कोई होटल बुक नहीं है और कोई टिकट नहीं है। ऐसे में, कौन दोषी है?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
