नेहा कक्कड़ की तरह टोनी कक्कड़ भी सुर्खियों में रहते हैं। कुछ वक्त पहले नेहा कक्कड़ के भाई टोनी (Tony Kakkar) का एक गाना रिलीज हुआ। सोशल मीडिया पर टोनी कक्कड़ के गाने अकसर ट्रोल होते रहते हैं। बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के साथ टोनी कक्कड़ का गाना ‘नंबर लिख’ इस वक्त ट्रेंड में है।

तो वहीं ये गाना खूब ट्रोल भी हो रहा है। नेहा के भाई टोनी कक्कड़ के गानों की धुन और लिरिक्स को लेकर लोग उनसे सवाल करते रहते हैं कि वह क्यों कुछ भी बना डालते हैं? टोनी कक्कड़ एक के बाद एक लगातार गाने रिलीज करते हैं ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर कहते हैं कि टोनी के गाने लगभग सारे एक ही ट्यून में होते हैं। इस तरह की ट्रोलिंग के बाद भी टोनी कक्कड़ कभी भी परेशान नजर नहीं आते, न ही कभी किसी को पलट कर जवाब देते हैं।

लेकिन अब टोनी कक्कड़ ने बताया कि उन्हें कैसा लगता है जब लोग सोशल मीडिया पर उन्हें उनके गानों के लिए ट्रोल करते हैं। दरअसल, टोनी कक्कड़ ने अपने फैंस के साथ ट्विटर पर लाइव सेशन किया- आस्क मी एनीथिंग के दौरान एक फैन ने सिंगर से पूछ लिया कि ‘इतना क्रिटिसिजम और निगेटिविटी को आप कैसे झेल लेते हैं, आप हमेशा कूल ही नजर आते हैं।’ इस पर टोनी कक्कड़ ने फैन को जवाब दिया।

टोनी कक्कड़ ने जवाब में कहा- ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। मैं जानता हूं कि मेरे संगीत ने मुझे क्या दिया है। मेरा घर, मेरी कार, मेरा डेली स्टारबक्स तक सब कुछ। मेरा बचपन बिना खिलौनों के बीता है।’

बता दें, टोनी कक्कड़ नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ के भाई हैं। तीनों भाई बहन ने संगीत की दुनिया में खूब नाम कमाया है। तीनों ने अपने सिंगिंग टैलेंट के दम पर कमाल का काम किया। एक वक्त था जब घर चलाने के लिए उनके पिता समोसे बेचा करते थे। घर की माली हालत को ठीक करने के लिए नेहा, उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ ने कम उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था।