फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके सभी को चौंका दिया। उस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वह जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक ले रही हैं। हालांकि, कुछ मिनटों बाद ही सिंगर ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक उसके स्क्रीनशॉट हर जगह वायरल हो गए थे।
नेहा कक्कड़ के इस बयान के बाद हर जगह अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद उनके परिवार और पति रोहनप्रीत सिंह के साथ शादीशुदा लाइफ में कुछ चल रहा है। हालांकि, अब फिर सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है और सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
नेहा कक्कड़ ने बताया किससे हैं नाराज
सिंगर ने अपनी स्टोरी में लिखा, “दोस्तों प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे प्यारे परिवार को इन सब में मत घसीटो प्लीज। वे बहुत अच्छे लोग हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और आज मैं जो कुछ भी हूं, वह उनके सपोर्ट की वजह से ही हूं। कुछ दूसरे लोग और सिस्टम हैं जिनसे मैं नाराज हूं। मुझे उम्मीद है कि आप इसे समझेंगे और मेरे पति, मेरे परिवार को इन सब से दूर रखेंगे।”
धमाके के साथ वापसी करेंगी नेहा
इसके आगे नेहा ने लिखा, “हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना इमोशनल नहीं होना चाहिए था, क्योंकि मीडिया वाले बहुत अच्छे से जानते हैं कि राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है। सबक सीख लिया। अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करने वाली भाईसाहब। बेचारी इमोशनल नेहू इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल है। सॉरी और थैंक यू मेरे NeHearts, चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाके के साथ वापस आउंगी। बहुत सारा प्यार।”
नेहा ने किया था ये पोस्ट
19 जनवरी को नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा था कि जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और उन सभी चीजों से ब्रेक लेने का समय आ गया है, जिनके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं। पता नहीं कि मैं वापस आऊंगी या नहीं, धन्यवाद।” इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
