Neha Kakkar, Rohanpreet, Khyaal Rakhya Kar: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई है। वहीं नेहा ने रोहन के साथ इस बीच दो खूबसूरत गाने भी बना लिए हैं। नेहा का हाल ही में आया गाना ‘ख्याल रख्या कर’ उनके फैंस को बहुत पसंद आया है। ये गाना नेहा फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग रहा है। गान की प्रमोशन के लिए नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट लेडी की तरह सोशल मीडिया पर सबक सामने आई थी।

इस बीच काफी बज बना रहा कि नेहा शादी के तुरंत बाद ही प्रेग्नेंट हो गईं? हालांकि बाद में साफ हुआ कि नेहा का प्रेग्रनेंसी वाला लुक उनके अपकमिंग गाने से है। इसके बाद फैंस गाने का इंतजार करने लगे। अब जब ‘ख्याल रख्या कर’ गाना सामने आया है, तो नेहूप्रीत फैंस उनपर खूब प्यार बरसा रहे हैं। सोमवार 22 दिसंबर को गाना रिलीज किया गया और अब तक इस गाने को 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को पहले भी फिल्माया जा चुका है।

बिग बॉस कंटेस्टेटं रह चुके आसिम रियाज और हिमांशी खुराना पर ये गाना फीचर था। इस गाने को उस जोड़ी के साथ भी काफी लाइक्स मिले थे। वहीं अब नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। गाने को आवाज नेहा कक्कड़ ने ही दी है। संगीत रजत नागपाल का है। लिरिक्स बब्बू के हैं। सारंगी में हरपिंदर कंग हैं। गाने को प्रोड्यूस किया है अंशुल गर्ग ने। डायरेक्ट किया है- अगम मान और अजीम मान ने। इससे पहले इस गाने को प्रितिंदर ने आवाज दी थी,जिसमें हिमांशी खुराना और आसिम दिखाई दिए थे।

इन दोनों गानों को लेकर कई फैंस तुलना भी करते दिखे। कुछ लोगों को हिमांशी और आसिम का वर्जन पसंद आया। तो किसी ने कहा हमें तो नेहूप्रीत का वर्जन अच्छा लगा। एक यूजर ने मस्ती में लिखा- मैं तो मीम देख कर यहां आया हूं। एक ने कहा- मैं रोहन का एक्सिडेंट देख कर आई। तो कोई मजाक में बोला- ‘मॉरल ऑफ द स्टोरी-प्यार में इतने अंधे भी न हो जाओ कि रोड़ ठीक से पार न कर पाओ।