Neha Kakkar, Himansh Kohli: हाल ही में हिमांश कोहली ने अपने औैर नेहा कक्कड़ के रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर बयान दिया था। हिमांश के स्टेटमेंट से नेहा कक्कड़ काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। हिमांश कोहली के ब्रेकअप वाले बयान पर भड़कते हुए नेहा कक्कड़ ने उन्हें वॉर्निंग दी है। नेहा का कहना है कि ‘मैं तुम्हें चेतावनी दे रही हूं अगर मैंने मुंह खोला ना तो तुम्हारे माता पिता और बहन बीच में आ जाएगी।’
नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा ने लिखा है- लव यू गुड्डू। नेहा आगे लिखती हैं- ‘भगवान की दया से मेरे पास सब है जो भी मैंने चाहा था। मैं बहुत खुश हूं और अपनी जिंदगी खुशी से बिता रही हूं। अच्छे कर्म हैं। लोग जो भी बुरा बोलते हैं मेरे बारे में वह कुछ नहीं हैं बस फेक हैं । वह जलते मुझसे और मेरे फेम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। खबरों में बने रहने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी ऐसा ही किया है। और अब मेरे पीछे से भी यूज कर रहे हैं।’
नेहा ने आगे कहा- ‘ओए!अपने काम की वजह से फेम पाओ मेरी वजह से नहीं। मेरा नाम इस्तेमाल न करो। दोबारा मत करना। अगर मैंने मुंह खोला ना तो… मैं यहां तुम्हारी मां-बाप बहने सब ले आऊंगी। उन लोगों ने क्या किया मेरे साथ क्या कहा मुझे। मेरा नाम इस्तेमाल करने की हिम्मत मत करना। दुनिया के आगे बेचारा बनकर मुझे विलेन दिखा रहे हो!!!मुझसे दूर रहो वॉर्निंग दे रही हूं। मेरा नाम इस्तेमाल मत करो!!!!!’
बता दें, नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के रिलेशनशिप का खुलासा तब हुआ था जब उनका गाना ‘हमसफर’ आया था। इस बीच हिमांश अपने अपने गाने के प्रमोशन के लिए इंडियन आइडल 10 के मंच पर पहुंचे थे। यहीं पर हिमांश ने नेहा कक्कड़ को घुटनों के बल जाकर प्रपोज कर डाला था। नेहा ने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट भी किया था। लेकिन ये रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चल पाया। कुछ वक्त बाद खबर आई थी कि नेहा ने हिमांश से ब्रेकअप कर लिया है। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे इमोशनल पोस्ट भी किये थे।