Neha Kakkar: पॉपुलर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नेहा कक्कड़ अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। ऐसे में अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए अपने फैंस का आए दिन दिल जीतती रहती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नेहा कक्कड़ काफी मस्ती करती दिख रही हैं। ऐसे में उनके फैंस उन्हें नौटंकी की दुकान कह कर पुकार रहे हैं।

नेहा के वीडियो हमेशा फुल ऑफ एक्सप्रेशन होते हैं। वह स्माइल भी करती हैं तो कभी सैड फेस भी बनाती हैं। नेहा के चाहने वालों को उनके चेहरे की ये मुस्कान बहुत पसंद आती हैं।  ऐसे में नेहा का ये वीडियो फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। वीडियो में नेहा अपने नए गाने के लिप्सिंग करती दिख रही हैं। वीडियो में मनिंदर भी नेहा के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देख फैंस कहते नजर आए- ‘नेहा माय क्यूटी तुम बहुत प्यारी लग रही हो।’ एक फैन लिखता- ‘नौटंकी की दुकान’।

तो कोई कहता- ‘नेहा तुम फुल ऑफ ड्रामा हो।’ बता दें, नेहा का कुछ वक्त पहले ही न्यू सॉन्ग ‘सॉरी’ आया है। ये गाना आते ही यूट्यूब पर छा गया। नेहा का गाया हर गाना इन दिनों फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस तरह के वीडियोज के जरिए नेहा अपने गानों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाती हैं। देखें ये वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/B0fLCCDH7xD/

बता दें, एक वक्त था जब नेहा काफी डिप्रेसिंग फील करने लगी थीं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया से अपने दिल की कई सारी बातें फैंस से कह डाली थीं। नेहा कक्कड़ का हिमांश कोहली से ब्रेकअप होने के बाद वह काफी अप सेट रहने लगी थीं।

लेकिन नेहा ने हार नहीं मानी और डार्क जोन से बाहर निकल कर आईं। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सारे हिट नंबर्स को अपनी आवाज दी। नेहा ने ‘दिलबर-दिलबर’ गाने से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद नेहा ने गाना ‘साकी साकी’  भी गाया। अब नहा का गाना ‘सॉरी’ भी खूब धूम  मचा रहा है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)