‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस क्विज शो के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन आए दिन कुछ न कुछ किस्से साझा करते रहते हैं। 17 अक्टूबर के एपिसोड में बिग बी बच्चन ने ऑन स्क्रीन विलेन के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टेक्नोलोजी की मदद से फिल्मों में स्टंट करना कैसे आसान हो गया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने बताया कि फिल्म ‘वक्त’ के सेट पर अक्षय कुमार ने खुद को आग लगाई थी, जिससे वो हैरान रह गए थे।

समय के साथ हो रहे बदलाव को लेकर अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब प्रोड्यूसर्स कॉन्ट्रेक्ट में ही साफ कर देते हैं कि वो एक्टर्स से स्टंट सीन नहीं करवाएंगे। हालांकि कुछ एक्टर्स हैं जो स्टंट करना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने अक्षय कुमार का नाम लिया।

बिग बी ने कहा,”इस बिल्डिंग से उस बिल्डिंग में कूद जाते हैं। वक्त में खुद को आग लगा लेते थे। हम कहे- क्या कर रहे हो यार और वो कहते थे ‘हो जाएग’। वो बहुत बखूबी से करते हैं। इसपर कंटेस्टेंट ने अक्षय कुमार को सच्चा खिलाड़ी कहा।

उन्होंने बिग-बी से ‘वक्त’ में उनके साथ काम करने को लेकर सवाल किया। जिसपर उन्होंने कहा कि वो भी उसी बारे में बात कर रहे हैं। जब अक्षय को अपने शरीर पर आग लगाकर भागना था। उन्होंने कहा वो इस बारे में और बात नहीं करना चाह रहे हैं। अमिताभ बच्चन आगे बोले,’चलो अब गेम पर फोकस करते हैं।’

‘वक्त’ के अलावा अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ‘फैमिली’,’अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’,’एक रिश्ता’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें पूरी पीढ़ी के लिए फिल्मों में हीरो बनने की एक ही वजह बताया था।

पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था,”मैं उस शख्स को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जो फिल्मों में हीरो बनने की चाहत रखने वाली पूरी पीढ़ी के पीछे का एकमात्र कारण है। मेरी प्रेरणा, बच्चन साहब! आपको 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं @amitabhbachchan सर।”