Neha Kakkar: बॉलीवुड की सुपरहिट प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने स्टाइल और डांसिंग स्किल्स से भी अपने फैंस का दिल जीत रही हैं। नेहा कक्कड़ का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें नेहा कक्कड़ मस्ती में झूमती हुई दिख रही हैं। फेडेड जींस और सी ग्रीन क्रॉप टॉप पहने नेहा कक्कड़ काफी फ्री स्टाइल अंदाज में गाड़ी के बोनट पर डांस करती दिख रही हैं।
नेहा भाई टोनी कक्कड़ के गाने ‘धीमे-धीमे’ की बीट्स पर थिरक रही हैं। हालांकि नेहा इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं कि अपने नए गाने की शूटिंग के बीच मस्ती करते हुए उन्होंने इस वीडियो को शूट किया है।
नेहा का सॉरी सॉन्ग को लॉन्च होने में अभी तीन दिन बाकी हैं। ऐसे में नेहा अपने इंस्टा अकाउंट से अपने नए गाने का लगातार प्रमोशन कर रही हैं। अपने नए गाने के साथ-साथ नेहा अपने भाई टोनी के गाने को भी प्रमोट कर रही हैं। नेहा ने धीमे-धीमे गाने का काफी प्रमोशन किया था।
कभी यूट्यूब पर इस गाने पर डांस करते हुए, तभी अपने वीडियोज के जरिए तो कभी Tiktok पर वीडियोज बनाते हुए। ऐसे में टोनी कक्कड़ का गाना भी काफी दर्शकों तक पहुंचा और पसंद किया गया।
https://www.instagram.com/p/Bz2By_ynFAE/
नेहा कक्कड़ इस वक्त अपने फैशनसेंस और डांस मूव्स के लिए यूथ में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। नेहा कक्कड़ के फैेंस उन्हें बहुत क्यूट मानते हैं। ऐसे में नेहा के इस वीडियो को भी फैंस के कई सारे रिएक्शन मिले। एक फैन ने लिखा- ‘यार नेहा कितनी ऐनर्जेटिक हो तुम।’ तो किसी ने लिखा- ‘अरे गजब लड़की है यार कुछ भी करती है अच्छी ही लगती है।’