Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं। कुछ वक्त पहले नेहा कक्कड़ अपने ब्रेकअप की वजह से काफी उदास रहने लगी थीं। ऐसे में नेहा कक्कड़ सैड पोस्ट के जरिए अपनी फीलिंग्स को बयां करती थीं। लेकिन अब नेहा कक्कड़ हर किसी को इंस्पॉयर कर रही हैं। नेहा अपने फैंस को अब अपने पोस्ट से इंस्पिरेशन देती हैं और पॉजिटिव वाइव्स पहुंचाने की कोशिश करती हैं।

हाल ही में नेहा ने एक पोस्ट शेयर किया। ये पोस्ट नेहा की स्टोरी में दिखाई दिया। नेहा के इस पोस्ट में लड़कियों के लिए नसीहत है। नेहा लड़कियों से कहती दिखीं- ‘एक बार फिर से मेरी लड़कियों के लिए…चाहे 17 या चाहे तो 32, कोई भी स्ट्रेस से बाहर नहीं आ सकता ऐसे, मूव ऑन करो। उन लोगों को पीछे छोड़ दो और खुद को ढूंढो। जिंदगी आगे बढ़ती है , ये दुनिया तुम्हारी है, इसे जियो। ‘ देखें पोस्ट:-

बता दें, नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने अपने रिश्ते को इंडियन आइड 10 के सेट पर ऑफीशियल किया था। हिमांश ने नेहा को बकायदा घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा और हिमांश की जोड़ी शो के एक कंटेस्टेंट की वजह से टूटी। इसके बाद नेहा और हिमांश के बीच काफी दूरियां पैदा हो गईं। नेहा इस बीच अपने इंस्टाग्राम से सैडपोस्ट शेयर करनें लगीं। नेहा अपने पोस्ट में रिलेशनशिप और रिलेटिव्स को लेकर काफी कुछ लिखा करती थीं।

फैंस को लगा की जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद नेहा और पॉपुलर हो गईं।  नेहा ने इस बीच एक के बाद एक ढेरों गाने गाए। फिल्मों में गाए गए नेहा के कई गाने हिट हुए जैसे- साकी साकी, दिलबर दिलबर और मोरनी बनके। इन दिनों नेहा सोशल मीडिया पर अपने टिकटॉक वीडियोज को लेकर भी काफी पॉपुपलर हो गई हैं। फैंस को नेहा के टिकटॉक वीडियोज खूब पसंद आते हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)