नेहा कक्कड़ इस वक्त मेलबर्न कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने और फिर स्टेज पर उनके फूट-फूटकर रोने को लेकर चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो कॉन्सर्ट के लिए तीन घंटे देरी से पहुंची थीं, जिसके बाद ऑडियंस में शामिल कुछ लोग भड़क गए। हालांकि नेहा ने अभी तक खुद इस घटना के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनके भाई टोनी कक्कड़ ने कुछ क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है और सवाल भी पूछा है।
टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने इस घटना का जिक्र किए बिना सवाल पूछा कि जब किसी व्यक्ति को बिना किसी पर्याप्त व्यवस्था के शहर में आमंत्रित किया जाता है तो उसकी क्या जिम्मेदारी होती है। इसके बाद की पोस्ट में उन्होंने पूछा कि क्या मर्यादा का पालन सिर्फ आर्टिस्ट को करना चाहिए, दर्शकों को नहीं?
अपनी पोस्ट में टोनी ने लिखा, “मान लीजिए कि मैं आपको किसी कार्यक्रम के लिए अपने शहर में आमंत्रित करता हूं और सभी व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट बुक करना। अब, कल्पना कीजिए कि आप पहुंचते हैं और पता चलता है कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं है, कोई होटल बुक नहीं है और कोई टिकट नहीं है। ऐसी में, कौन दोषी है?”

इस पोस्ट के कैप्शन में टोनी कक्कड़ ने लिखा, “”एक सवाल है…, किसी के लिए नहीं है…बस सवाल है… काल्पनिक रूप से।”
इसके बाद टोनी कक्कड़ ने उन लोगों को तगड़ा जवाब दिया जो नेहा कक्कड़ को कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं। नेहा का जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उस पर भी लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। टोनी ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा, “आर्टिस्ट मर्यादा में रहे, और जनता?”

दरअसल नेहा कक्कड़ उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के टूर पर हैं और कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ऐसे में उनके भाई सिंगर टोनी कक्कड़ ने बहन पर सवाल उठाने वाले और उनके खिलाफ बोलने वालों को अपनी पोस्ट के जरिए करारा जवाब दिया है।