बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ का बहन सोनू कक्कड़ के रिश्ते के बीच तनाव का माहौल है। हाल ही में सोनू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी शेयर की कि उन्होंने अपने भाई-बहन के साथ रिश्ते को खत्म कर लिया है। इसी बीच अब नेहा ने अपनी सफलता का क्रेडिट भाई टोनी को दिया है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि नेहा ने बड़ी बहन सोनू को उनका जवाब दिया है। चलिए बताते हैं नेहा ने क्या कुछ कहा।

दरअसल, हाल ही में बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने भाई टोनी और बहन नेहा के साथ रिश्ता तोड़ने का ऐलान किया और सोशल मीडिया पोस्ट पर रिश्ता खत्म करने की जानकारी दी। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। अब इस मनमुटाव के 5 दिन बाद नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। ये वीडियो शेयर कर सिंगर ने भाई को सरप्राइज गिफ्ट दिया। उन्होंने अपनी बांह पर भाई टोनी टक्कड़ और अपने नाम का टैटू बनवाया। इस टैटू में दो हाथ बनवाए गए हैं, जिसमें एक-दूसरे की छोटी उंगली मिलाए दिख रहे हैं। एक हाथ के नीचे TK और दूसरे के नीचे NK लिखा है।

टोनी कक्कड़ के बर्थडे पर नेहा इस टैटू को फ्लॉन्ट करती हैं। वहीं, जब टोनी इस टैटू को देखते हैं तो उनका मुंह खुला का खुला रह जाता है। वो कहते हैं कि लोग अपने लाइफ पार्टनर का टैटू करवाते हैं। टोनी और नेहा एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हैं। वहीं, नेहा कक्कड़ वीडियो में अपनी सफलता का क्रेडिट भाई टोनी को देती हैं। वो कहती हैं कि आज वो जो कुछ भी हैं, वो सब उनके भाई टोनी की वजह से है। इस पूरे वीडियो में सोनू कहीं नहीं दिखीं।

लोगों ने लगाई नेहा की क्लास

इसके साथ ही नेहा कक्कड़ के वीडियो पर लोगों के भी शानदार रिएक्शन देखने के लिए मिल रहे हैं। जहां फैंस नेहा को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स हैं, जो सोनू कक्कड़ से इस वीडियो जोड़कर नेहा की क्लास लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नेहा ने ऐसा सोनू कक्कड़ को जलाने के लिए किया है। साथ ही कुछ लोगों ने पुराने दिनों को याद करवाया और कहा कि नेहा भूल गईं कि वो बड़ी बहन सोनू से जगराते नें गाना गाना सीखती थीं। बहुत से यूजर्स सोनू कक्कड़ को सपोर्ट कर रहे हैं और नेहा की जमकर क्लास लगा रहे हैं। यहां तक कि उनकी इस हरकत को लोगों ने चीप तक बता दिया। हालांकि, नेहा और टोनी कक्कड़ का इस विवाद को लेकर अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

रणदीप हुड्डा ने इस डाइट प्लान के साथ 28 दिनों में घटाया था 18 किलो वजन, बताया इस एक चीज को करने से मिला बेहतर रिजल्ट