Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ की दिन-ब-दिन फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। नेहा कक्कड़ के चाहने वाले उनकी आवाज के साथ साथ उनके डांस के भी दीवाने हैं। ऐसे में नेहा कक्कड़ ने एक वीडियो हाल ही में शेयर किया। ये वीडियो नेहा के एक लाइव परफॉर्मेंस का हिस्सा था। वीडियो में नेहा दिलबर-दिलबर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ का स्टाइल इतना डिफरेंट है कि जो भी उन्हें देखता है बस देखता ही रह जाता है।

वीडियो में नेहा अपने गाए गाने पर ही लहराते-बलखाते डांस कर रही हैं। नेहा कक्कड़ के मूव्स देख कर ऑडियंस तालियां बजा रही हैं और नेहा को चियर कर रही हैं। नेहा कक्कड़ ने इस दौरान रेड हॉट कलर का ड्रेस पहना है। अपने परफॉर्मेस के बीच नेहा एक-एक स्टेप मस्ती में करती दिख रही हैं। तो वहीं नेहा लिफ्टिंग स्टेप्स भी करती नजर आ रही हैं देखें नेहा कक्कड़ का ये रॉकिंग डांस वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/BzSJqxpHA82/

नेहा कक्कड़ के फैंस इस वीडियो को देख कर रिएक्ट कर रहे हैं। नेहा ने इस वीडियो तो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘जब मैंने अपने ही गाने पर डांस किया  #दिलबर’। ऐसे में फैंस बोल पड़े- ‘वाह नेहा क्या बात है’ । एक फैन ने लिखा- नेहा तुम गजब हो।

फैंस के बीच नेहा के भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ ने भी कमेंट किए। टोनी ने लिख- ‘तुम्हारे जैसा कोई नहीं है नेहू। तुम बिलियन्स में एक हो।’ तो नेहा की बहन सोनी ने भी लिखा- ‘ये सिर्फ तुम ही कर सकती हो नेहा।’ अंकिता शर्मा लिखतीं- नेहा ऐसा क्या है जो तुम कर नहीं सकतीं?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)