सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत को लेकर अक्सर तरह-तरह की बातें सामने आती रहती हैं। कुछ महीनों पहले खबर आ रही थी कि नेहा और रोहन अलग हो गए हैं और जल्द एक दूसरे से तलाक ले सकते हैं। अब नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर आ रही है। हालांकि कपल की तरफ से इस तरह की खबर पर कभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया, लेकिन अब नेहा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने प्रेग्नेंसी और तलाक को लेकर उड़ रही अफवाहों पर जवाब दिया है।

नेहा और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने साल 2021 में एक दूसरे से शादी की थी। दोनों को अक्सर मौकों पर खुल्लम खुल्ला प्यार करते हुए देखा जाता रहा था।  लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, जिससे उनके फैंस भी हैरान हैं। नेहा कक्कड़ ने इसके पीछे की सच्चाई का खुलासा किया है। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा कि जब से उनकी शादी हुई है तब से सिर्फ दो ही अफवाहें उड़ रही हैं।

नेहा ने कहा,”एक ये कि मैं प्रेग्नेंट हूं और दूसरी कि मेरा तलाक हो रहा है। ऐसी खबर सुनना काफी बुरा है। लोग गॉसिप के लिए कुछ भी बोलते हैं, लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि इन सब पर ध्यान न दूं।”

काम से क्यों लिया ब्रेक?

नेहा ने ये भी बताया कि उन्होंने टीवी से ब्रेक क्यों लिया? उन्होंने कहा,”ये ब्रेक मेरे लिए जरूरी था। मैं मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत थक गई थी। मैं उनमें से हूं जो जब भी कोई शो करती हूं तो अपना 100 प्रतिशत देती हूं। एक समय ऐसा आया जब कुछ भी मेरे नियंत्रण में नहीं था। मैंने कम उम्र में ही इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। इसलिए आपके मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए ऐसा करना जरूरी था। लेकिन अब मैं पूरी एनर्जी के साथ वापस आ गई हूं।”

नेहा कक्कड़  और रोहनप्रीत शादी के बाद से ही चर्चा में बने रहते हैं। दोनों एक साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं। नेहा का बेबी बंप भी म्यूजिक वीडियो का ही था, जिसे लेकर उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आने लगी थी।