फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर अपने गानों को लेकर लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं, लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर किए गए अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, आज 19 जनवरी को सोमवार की दोपहर गायिका ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया और उसमें लिखा कि वह जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और सभी चीजों से ब्रेक ले रही है।

हालांकि, यह पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद उन्होंने डिलीट भी कर दिया, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट हर जगह वायरल हो गए हैं और अब यह देख कर उनके फैंस भी चिंता में आ गए कि आखिर हुआ क्या है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 20 मिनट की ये एक्शन ड्रामा फिल्म जीत चुकी है 22 अवॉर्ड, शानदार है IMDb रेटिंग, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फ्री

नेहा कक्कड़ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की। इसकी पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा, “जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और उन सभी चीजों से ब्रेक लेने का समय आ गया है, जिनके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं। पता नहीं कि मैं वापस आऊंगी या नहीं, धन्यवाद।”

इसके बाद दूसरी स्टोरी में नेहा ने लिखा, “और मैं पैपराजी, फैंस से रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरी कोई भी तस्वीर या वीडियो न बनाएं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे और मुझे इस दुनिया में शांति से स्वतंत्र होकर जीने देंगे। कृपया कैमरे बंद रखें। यह मेरी आप सबसे एक छोटी-सी, लेकिन बेहद जरूरी गुजारिश है- मेरी शांति के लिए।”

पोस्ट करते ही किया डिलीट

नेहा ने पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही इसे इंस्टाग्राम से डिलीट भी कर दिया। हालांकि, तब तक बहुत से पैपराजी अकाउंट और यूजर इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि नेहा ने ये पोस्ट क्यों किया। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नेहा का यह क्रिप्टिक पोस्ट सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। अब जब तक नेहा खुद नहीं बता देती कि आखिर उन्होंने यह पोस्ट क्यों किया तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है।

‘कैंडी शॉप’ गाने की हुई थी आलोचना

हाल ही में नेहा कक्कड़ का गाना ‘कैंडी शॉप’ रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ उनके भाई टोनी ने भी आवाज दी थी। साथ ही टोनी ने ही इसे कंपोज, लिखा था। 15 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने के बाद यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब तक यूट्यूब पर इसे 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन हर तरफ से इसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने इसे घटिया बताया, वहीं कुछ अन्य लोगों ने इसके लिरिक्स को अश्लील बताया, तो कुछ ने इसके अजीब डांस स्टेप्स की आलोचना की।

यह भी पढ़ें: ‘भाभी बोल इनको’, जब विराट के सामने अनुष्का शर्मा को मैम बोलने लगे हर्षित राणा, कोहली ने दिया ये जवाब