नेहा धूपिया इस वक्त रियलिटी शो ‘रोडीज’ के नए सीजन की शूटिंग कर रही हैं और वो शो के सेट पर बेहोश हो गईं। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि नेहा धूपिया की तबीयत बिगड़ी और वो बेहोश हो गईं। हालांकि कुछ देर बाद ही वो होश में आईं और वापस शूटिंग शुरू की। एक्ट्रेस ने कहा कि कोई भी परेशानी उन्हें रोक नहीं सकती।

अपनी तबीयत के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, “ये एक मामूली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत थी, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस आ गई हूं, मोटिवेटेड हूं और हमेशा की तरह एक्साइटेड हूं। ‘रोडीज’ हमेशा से लिमिट्स को क्रॉस करने के बारे में रहा है, और ये जर्नी मुझे हर बाधा को पार करने के लिए इंस्पायर करती है। कोई भी चीज मुझे रोक नहीं सकती।”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक सोर्स ने कहा है, “नेहा का डेडिकेशन वास्तव में कबिल-ए-तारीफ है। अपने हेक्टिक शेड्यूल और हेल्थ प्रॉब्लम के बावजूद, उन्होंने एक लीडर के तौर पर अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया है और ऑडिशन में अपने पूरे एफर्ट्स दिए। हलचल भरे शहरों से लेकर दूरदराज के छोटे शहरों तक, नेहा शो के लिए बेस्ट टैलेंट खोजने में पूरी तरह से इंवेस्टेड थीं।”

Life of Pi से Mission Impossible के बाद अब भारत में शूट हुई रूसी फिल्म ‘Gems’, ताजमहल के पास फिल्माए गए सीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा बेहोश क्यों हुईं, इसका सही कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि थकावट और डिहाइड्रेशन के कारण उनके साथ ऐसा हुआ। लगातार काम करने के कारण वो काफी ज्यादा थक गई थीं, जिसके बाद ऐसा हुआ।

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर नहीं रहीं ममता कुलकर्णी, विवाद के बाद पद से किया गया निष्कासित

बता दें कि नेहा धूपिया ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा और बताया कि वो अब ठीक हैं। साथ ही उन्होंने प्रोडक्शन टीम और क्रू के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।