बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर चर्चा में है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इसने दुनियाभर में 116 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, इंडिया में 63.8 करोड़ की कमाई कर इतिहास ही रच दिया। बंपर ओपनिंग कर ‘एनिमल’ ने ‘पठान’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इसी बीच बेटे रणबीर कपूर की इस फिल्म को देख नीतू कपूर ने ऋषि कपूर को याद किया है और इमोशनल पोस्ट लिखी है। उनकी ये पोस्ट दिल को छू लेने वाली है। वो बेटे की परफॉर्मेंस देखने के बाद भावुक दिखी हैं।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को नीतू कपूर ने हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग में देखी। इसे देखने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणबीर कपूर की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उन्हें लंबे बालों और बड़ी दाढ़ी में देखा जा सकता है। एक्टर ब्लैक चश्मे के साथ पोज देते हुए जंच रहे हैं। वो इसमें काफी हैंडसम लग रहे हैं। इसे शेयर करने के साथ ही नीतू ने रणबीर के दिवंगत पिता और एक्टर ऋषि कपूर को याद किया है। उन्होंने लिखा, ‘काश कि आज ऋषि कपूर यहां होते!’ यकीनन, अगर आज ऋषि होते तो बेटे की सफलता को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता। ये मूवी रणबीर के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन गई है।
याद दिला दें कि ऋषि कपूर का निधन साल 2020 में हो गया था। उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ था। वो लंबे समय से इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने इस बीमारी से काफी लड़ाई लड़ी मगर जीत नहीं पाए।
‘पठान’-‘गदर 2’ को पिलाया पानी
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की ‘पठान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ तक को पीछे छोड़ दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने पहले दिन इंडिया में 63.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड 116 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि, ‘गदर 2’ ने भारत में 40.10 करोड़ और ‘पठान’ ने 57 कराड़ की कमाई की थी। कमाई के इन आंकड़ों के साथ ही ‘एनिमल’, ‘गदर 2’-‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ आगे निकल गई है।