CineGram: नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से शादी की है। शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। मगर जिस वक्त नीतू कपूर की सगाई ऋषि कपूर से हुई थी उस वक्त वो अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म याराना की शूटिंग कर रही थीं। हुआ कुछ यूं कि सगाई के तुरंत बाद नीतू कपूर को शूटिंग के लिए कलकत्ता जाना पड़ा। कलकत्ता में नीतू कपूर अमिताभ के साथ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं मगर उनका मन नहीं लग रहा था, उन्हें ऋषि कपूर की बहुत ज्यादा याद आ रही थी। नीतू कपूर फोन पर ऋषि कपूर से बात करने की कोशिश करती हैं मगर उस दिन वहां फोन भी काम नहीं करता है। नीतू कपूर परेशान हो जाती हैं और उन्हें ऋषि कपूर की इतनी ज्यादा याद आती है कि वो रोने लगती हैं। उधर ऋषि कपूर भी नीतू से बात करने के लिए बेचैन थे मगर फोन पर बात ही नहीं हो पा रही थी। परेशान होकर नीतू रोने लगती हैं।
किस्सा टीवी में छपी खबर के मुताबिक जब अमिताभ की नजर नीतू पर पड़ती है और वो देखते हैं कि नीतू रो रही हैं तो वो बड़े प्यार से नीतू के पास जाते हैं और उनसे रोने की वजह पूछते हैं। जब नीतू कपूर बताती हैं कि उन्हें चिंटू की याद आ रही है और वो वापस जाना चाहती हैं तो अमिताभ बच्चन ने तुरंत प्रोड्यूसर को फोन किया और कलकत्ता से बॉम्बे जाने की टिकट नीतू कपूर की कराई। नीतू हैरान रह गईं क्योंकि वो लोग कलकत्ता में याराना के गाने ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ की शूटिंग के लिए आए थे। नीतू ने पूछा कि मैं चली गई तो गाने की शूटिंग कैसे पूरी होगी? मगर अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि वो परेशान ना हों हम लोग सब संभाल लेंगे।
‘गोविंदा कहां हैं?’ तलाक की खबरों के बीच पैपराजी ने किया सवाल तो सुनीता आहूजा बोलीं- ‘पता दे दूं…’
अमिताभ बच्चन के भरोसे नीतू सिंह कलकत्ता से बॉम्बे लौट आईं। ये सारी बातें नीतू कपूर ने खुद ही रेडिफ डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। नीतू ने बताया कि अगर आप ध्यान से देखेंगे तो समझ आएगा कि इस गाने में आधी जगह तो वो दिखती हैं मगर आधे गाने में वो नजर नहीं आती हैं। आपको बता दें बैसाखी के दिन ही 13 अप्रैल को ऋषि कपूर और नीतू सिंह की सगाई हुई थी और ऋषि कपूर से शादी के बाद नीतू सिंह बन गई्ं नीतू कपूर।
सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, घर में घुसकर मारने की भी कही बात
ऋषि कपूर और नीतू कपूर के शादी के बाद दो बच्चे हुए, बेटी रिद्धिमा कपूर और बेटा रणबीर कपूर। रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी की है और उनकी एक बेटी है जिसका नाम राहा कपूर है। नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्मों में वापसी की है।