एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta), अमृता सुभाष (Amruta Subhash) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने एक तरह के रोल के बाद बॉलीवुड में टाइपकास्ट होने के बारे में बात की। सभी एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें फिल्मों में मां का किरदार न करने की सलाह दी गई थी। हालांकि ओटीटी पर अपने किरदार के साथ किए गए प्रयोग उनके लिए अच्छे साबित हुए।
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मसाबा गुप्ता ने अपनी मां नीना गुप्ता को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि नीना गुप्ता को भी स्क्रीन पर मां का किरदार न करने की सलाह दी थी।
मसाबा ने कहा,”जब उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’ के लिए हां कहा था, उन्हें कई लोगों ने कहा था कि अगर तुम ये फिल्म करती हो और एक मजाकिया किरदार करती हो तो तुम्हें कभी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने का मौका नहीं मिलेगा। ये बात सच हुई। ‘बधाई हो’ही एक फिल्म थी जिसमें उन्हें 60 साल की उम्र में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला।”
वहीं अमृता ने कहा,”जब मैंने गली बॉय की थी, सबने मुझे ये करने के लिए मना किया था और कहा था कि अगर अपनी उम्र के इंसान की मां बनती हो। ये बड़ा रिस्क और गलती हो सकती है। मुझे नहीं पता था कि ओटीटी पर भी काम मिलेगा। ओटीटी पर मुझे बार डांसर की भूमिका निभाने का मौका मिला।” बता दें कि गली बॉय में अमृता ने रणवीर सिंह के किरदार की मां रजिया अहमद का किरदार निभाया था।
अमृता ने याद किया जब उन्होंने दिप्ती नवल का इंटरव्यू किया था। उन्होंने बताया कि नवल को भी इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था। अपने इंटरव्यू में दिप्ती ने बताया था कि क्योंकि उन्हें टाइपकास्ट कर दिया गया था, इसीलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
हुमा ने कहा कि वह भी लोगों की इस तरह की सलाह से परेशान हो चुकी हैं। उन्हें भी मां का किरदार न करने की सलाह दी जाती है। हुमा कुरैशी ने कहा,”जब मैं महारानी कर रही थी, मुझे मना किया गया था।” हुमा ने महारानी में तीन बच्चों की मां का किरदार निभाया था।