Neena Gupta: नीना गुप्ता ने जब से फिल्मों में कमबैक किया है तभी से उनकी एक्टिंग के चर्चे हर तरफ हैं। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) संग ‘बधाई हो’ (Badhaai Ho) और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ (Shubh Mangal Zyaada Sawdhan) ने नीना को दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई है। इन दिनों नीना गुप्ता एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स करती दिख रही हैं। हाल ही में नीना अमेजन वीडियो प्राइम (Amazon Video Prime) की वेब सीरीज पंचायत में भी दिखाई दी थीं। वहीं लॉकडाउन 1 के समय से एक्ट्रेस मुक्तेश्वर में हैं और प्रकृति का आनंद ले रही हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नीना बताती हैं कि एक वक्त था जब वह इंडस्ट्री में नई नई आई थीं, तो उन्हें एक दफा ऐसा रोल मिला जिसे करने में उन्हें काफी मुश्किल आई। एक तो वह इंडस्ट्री में न्यू कमर थीं, ऊपर से उन्हें साइकिल चलानी थी, वह भी स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहन कर। इसको लेकर नीना गुप्ता काफी घबरा गई थीं।
नीना गुप्ता नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पासआउट हैं। 1980-81 बैच में नीना गुप्ता NSD में थीं। नीना बताती हैं कि आधारशीला उनकी पहली फिल्म है जो कि दिल्ली में ही बनी थी। उस वक्त वह एनएसडी से पास हुई थीं।
नीना गुप्ता बताती हैं- ‘उस वक्त मैं काफी डरी हुई थी, नर्वस थी। मुझे बताया गया था कि मुझे साइकिल चलानी है। लेकिन मैं साइकिल चलाना नहीं जानती थी। औऱ तो और वह साइकिल मुझे स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहन कर चलानी थी। ऐसे में मैं डायरेक्टर के घर के पीछे गई और वहां मैंने साइकिल चलाने की कोशिश की। वहां, उनके घर के पीछे एक सड़क थी तो मैं वहीं प्रैक्टिस करती थी। मुझे अच्छे से याद है।’
नीना ने बताया कि ‘इस फिल्म में हमारे साथ नसीरुद्दीन शाह भी थे। ये एक छोटे बजट की फिल्म थी। ऊपर से सारे एक्टर्स थिएटर से ही थे। तो ये फिल्म एक थिएटर आउटिंग के जैसी थी हमारे लिए।’ बताते चलें, नीना गुप्ता ने गांधी, जाने भी दो यारों, वो छोकरी में काम किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने सांस और सिस्की जैसे टीवी शोज में भी काम किया। फिर लंबे गैप के बाद नीना गुप्ता ने बधाई हो, वीरे दी वैडिंग और मुल्क जैसी फिल्में भी कीं।