बॉलीवुड की मशहूर एकट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी बायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ने अपने जीवन से जुड़े कई रहस्यों का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए इस बात का भी खुलासा किया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो उनके एक दोस्त ने उन्हें ‘गे’ से शादी करने की सलाह दी थी। नीना गुप्ता ने बताया कि वह समलैंगिक व्यक्ति से शादी कर बच्चे को उसका नाम तो दे सकती हैं, लेकिन वह व्यक्ति उनकी या उनकी बेटी की जिंदगी का हिस्सा बिल्कुल भी नहीं रहेगा।
नीना गुप्ता ने इस बारे में बात करते हुए बताया, “मेरे दोस्त सुजोय मित्रा ने मुझे बताया था कि मुंबई के एक समलैंगिक व्यक्ति, जो कि पेशे से बैंकर है, उससे शादी कर लेनी चाहिए। दोस्त के मुताबिक वह इंसान सामाजिक दबाव से बचने के लिए शादी करना चाहता है।”
नीना गुप्ता ने इस बारे में आगे कहा, “शादी के बाद मैं यह कह सकती हूं कि बच्चा उस व्यक्ति का है, लेकिन वह मेरी या मेरी बेटी की जिंदगी का हिस्सा नहीं रहेगा।” दोस्त की इस सलाह पर अपने रिएक्शन के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ये बातें सुनकर हंस पड़ी थी।
नीना गुप्ता ने अपने रिएक्शन के बारे में आगे कहा, “केवल मुसीबतों से बचने के लिए ही शादी करना मुझे बिल्कुल भी सही नहीं लगा। मुझे मालूम था कि मुझे कठिन से कठिन प्रश्नों का भी जवाब देना होगा। एक पब्लिक फिगर होने के नाते मेरी और मेरे बच्चों की जिंदगी पर हमेशा सवाल उठेंगे। लेकिन मैंने अपने आप से कहा कि अगर मैं इस रास्ते आ ही गई हूं तो मुझे इस पुल को भी पार करना ही होगा।”
नीना गुप्ता ने इस बारे में बताते हुए आगे कहा, “वरना मुझे जितना हो सके उतना ही किसी पर्दे के पीछे छुपना पड़ेगा।” बता दें कि मसाबा गुप्ता एक्ट्रेस नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना गुप्ता के प्रेग्नेंट होने के बाद भी उनकी और विवियन की शादी नहीं हो पाई थी, क्योंकि क्रिकेटर अपने पत्नी व बच्चों को छोड़ने के लिए राजी नहीं थे।
नीना गुप्ता के प्रेग्नेंट होने के बाद एक्टर सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था। सतीश कौशिक ने एक्ट्रेस से ये तक कहा था कि अगर बच्चा सांवली त्वचा का होता है तो आप यह बता सकती हैं कि वह मेरा है। इस बात का खुलासा भी एक्ट्रेस ने अपनी बायोग्राफी में किया था।