बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का अभिनय दिखाया है। हर किरदार में दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं। फिल्मों के अलावा नीना अपने बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। 64 साल की उम्र में भी नीना अपने बोल्ड और हॅाट लुक्स को लेकर अकसर सुर्खियों में छाई रहती हैं।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फोटोज और वीडियोज अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में नीना गुप्ता का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। नीना गुप्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

नीना गुप्ता ने शेयर किया वीडियो

नीना गुप्ता (Neena Gupta) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिर्फ शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग फुटवियर और गले में एक्सेसरीज कैरी किया हुआ है। नीना गुप्ता ने इस वीडियो के साथ लिखा है,’या तो जल भुन लो या फिर मुझे प्यार करो… मर्जी तुम्हारी।’ वीडियो में नीना गुप्ता बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। नीना का ये अंदाज जहां कुछ लोगों को खूब पसंद आ रहा तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

नीना गुप्ता के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अरे बूढ़ी दादी मां साड़ी पहनने की उम्र में ये क्या पहन रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘जल्दी में पैंट पहनना भूल गईं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘पूरे दिल से जीने के लिए स्वतंत्र होने का मतलब बेशरम होना नहीं है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘उस बहादुर महिला को सलाम जिसने अपनी शर्तों पर जीवन जीना चुना और सर वी रिचर्ड को उस समय चुना जब दुनिया के सामने इस तरह के अफेयर को छोड़कर कम्युनिटी नहीं थी, वास्तव में आप अपने साहस के दम पर सब कुछ पाने के लायक हैं।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘आप एक रॉकस्टार हैं! मुझे आपका रवैया और जीवंतता पसंद है… बहुत प्यारा लेकिन हमेशा की तरह सुपर हॉट!’ एक यूजर ने लिखा कि ‘दिन-ब-दिन सुंदर होती जा रही हैं, क्या राज है?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘नीना जी बहुत प्यारी लग रही हो। मस्ती में रहने कहा।’

नीना गुप्ता वर्कफ्रंट

वहीं नीना गुप्ता की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज के शूटिंग सेट से नीना गुप्ता फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।