साल 1987 में रिलीज हुई चंकी पांडे, धर्मेंद्र, गुलशन ग्रोवर और नीलम कोठारी स्टारर फिल्म ‘आग ही आग’ को लोगों से उस समय में मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने आरती चौधरी का किरदार निभाया था और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया। अब 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में दिखाई दे रही हैं। जहां उनके साथ भावना पांडे, रिद्धिमा कपूर और महीप कपूर समेत कई स्टार्स की वाइफ नजर आ रही हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘आग ही आग’ में चंकी पांडे के साथ अपने शूटिंग से जुड़े एक किस्से को शेयर किया। नीलम कोठारी ने बताया कि कैसे एक सीन के दौरान बाइक से गिर गई थीं और उनका पैर जल गया था, यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि चंकी ने उससे झूठ बोला था कि उन्हें बाइक चलाना आता है।
चंकी पांडे को मारना चाहती थीं नीलम
दरअसल, रेडियो नशा पर बात करते हुए ‘हम साथ साथ हैं’ एक्ट्रेस ने बताया कि चंकी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह पहले भी अच्छे दोस्त थे, लेकिन ऐसे भी दिन थे जब मैं उन्हें मार डालना चाहती थी। वह सेट पर मुझे परेशान करते थे, क्योंकि वह नए थे और वह अपना समय लेते थे। ‘शॉट तैयार है, कैमरे सेट हैं, लेकिन चंकी पांडे कहां हैं… चंकी पांडे बाथरूम में हैं। ऐसा सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ और मैं उन्हें मार डालना चाहती थी।
इसके आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने शेयर किया कि आग ही आग में एक सीन था, जिसमें मेरी शादी किसी और से हो रही थी और चंकी को बाइक पर आना था, मुझे मंडप से उठाना था और बाइक चलाकर चले जाना था। मैंने उनसे 10 बार पूछा कि क्या वह बाइक चलाना जानता है और वह कहते रहे ‘बिल्कुल’। हालांकि, मुझे नहीं पता था कि वह मजाक कर रहे थे।
फिर उन्होंने मुझे बाइक पर बिठाया और इतनी जोर से एक्सीलेटर दबाया कि बाइक व्हीली हो गई और मैं दुल्हन के लिबास में गिर गई और बाइक मेरे ऊपर आ गिरी। मेरा पैर और सब कुछ जल गया। मैं उन्हें मार देना चाहती थी। मेरे पैर पर अभी भी वह निशान है और मैं अभी भी चंकी को याद दिलाती हूं कि यह निशान उनकी वजह से ही मेरे पास जिंदगी भर रहेगा।
बता दें कि इससे पहले एक बार एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की थी कि कैसे एक्ट्रेस की बेटी को जब उनकी पहली शादी के बारे में पता चला तो उसने क्या-क्या सवाल किए थे। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।