रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और टीवी रेटिंग एजेंसी बार्क (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच कथित व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में अर्नब गोस्वामी और सरकार पर निशाना साधा था। इसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस में अर्नब गोस्वामी और सरकार पर सवाल उठाए। अब एनडीटीवी के0 पत्रकार रवीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें वे अर्नब गोस्वामी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि अर्नब डर की वजह से नहीं बोल रहे हैं। इसपर प्राइम टाइम में रवीश कुमार ने पूछा, ‘क्या पवन खेड़ा की बात सही है कि अर्नब डर से नहीं बोल रहे हैं? अर्नब गोस्वामी टीवी पर नहीं बोल सकते कि देश की अर्थव्यवस्था खराब है। क्या अर्नब को किसी से डर लगता है ? अगर लगता है तो वो मेरे पास आएं, उसका नाम बताएं। जब मैं प्राइम टाइम की एंकरिंग करता हूं, यहां मेरे बगल में खड़े रहें, बिल्कुल डर नहीं लगेगा।
रवीश कुमार आगे कहते हैं, ‘कुणाल कामरा भी यहां नहीं आते हैं, यहां कूदने-फांदने की जगह नहीं है। कम है, दीवार है टकरा जाएंगे, चोट लग सकती है। ना उछलने कूदने दूंगा मैं, क्योंकि मेरा घर छोटा है और सामान सारे सस्ते हैं, टूट गए तो। लेकिन यहां मेरे बगल में खड़े रहेंगे तो सारा डर भाग जाएगा और मेरे साथ बता सकेंगे कि भारत की अर्थव्यवस्था की हालत वाकई खराब है।’
रवीश कुमार आगे कहते हैं ,’सुधा भारद्वाज, वरवरा राव, गोंजाल्विस, गौतम नवलखा, स्टेन स्वामी, रोना विल्सन, महेश रावत, सोमा सेन, अरुण फरेरा,उमर खालिद, नताशा नरवाल, दीवांगना कालिता इन सबके खिलाफ अभियान चलाकर अर्नब ने एक तरह से जनमत तैयार किया, तब तो अर्नब को किसी से डर नहीं लगा, अपनी अंतरात्मा से भी नहीं।’
इससे पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अर्नब पर निशाना साधते हुए कहा था,’आप प्राइवेटली बोल सकते हैं कि अर्थव्यवस्था खराब हो गई, लेकिन टीवी पर नहीं बोल सकते। क्यों क्या दवाब है आप पर। क्या मजबूरी है आपकी कि देश को आप बता नहीं सकते कि अर्थव्यवस्था डूबी हुई है।’

