कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में मुंबई एनसीबी ने 200 पेज की चार्टशीट दायर की है। और जल्द दोनों के खिलाफ कोर्ट में मामला शुरू हो जाएगा।
बता दें कि साल 2020 में एनसीबी ने भारती सिंह और उनके पति के प्रोडक्शन-हाउस कार्यालय और आवास पर छापेमारी की और 86.5 ग्राम मारिजुआना बरामद की थी जिसके बाद कपल को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल ये दोनों जमानत पर बाहर हैं।
NCB ने बरामद किया था ड्रग्स
बता दें कि साल 2020 में 21 नवंबर को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के सामने भारती सिंह ने दावा किया था कि कि उन्होंने अपने पति द्वारा खरीदे गए गांजे का सेवन किया था। एनसीबी ने यह भी कहा था कि दंपति के वर्सोवा घर पर तलाशी अभियान में कथित तौर पर उन्हें 65 ग्राम गांजा और 21.5 ग्राम भांग के साथ एक बैग मिला था। जिसके बाद कपल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
भारती सिंह के वकीलों ने दी थी यह दलील
जिसके बाद दोनों को मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया और 4 दिसंबर 2020 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तब दोनों के वकीलों, अयाज खान और ज़हरा चरणिया ने कोर्ट में पक्ष रखा था और कहा था कि भारती सिंह और उनके पति के पास कथित रूप से मिले नशीले पदार्थों मात्रा बहुत कम थी। साथ ही यह तर्क भी दिया गया था कि वसूली की मात्रा बहुत कम होने के कारण नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत यह जमानती अपराध बनाता है। गौरतलब है कि इसके बाद में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने प्रत्येक को 15,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करने के बाद जमानत दे दी थी।
ड्रग्स मामले में इन सेलेब्स से भी की गई थी पूछताछ
बता दें कि साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जड़ मजबूत कर चुके ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ था। इस मामले में NCB ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसे कई नामी सितारों से पूछताछ भी हुई थी। इसी क्रम में भारती सिंह और उनके पति हर्ष का नाम भी सर्खियों में आया था।