Nayanthara Vs Dhanush: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है, लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से उनके और अभिनेता-फिल्म निर्माता धनुष के बीच एक विवाद छिड़ गया है। दरअसल, एक्ट्रेस की इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी मूवी ‘नानुम राउडी’ जो साल 2015 में रिलीज हुई थी, उससे ली गई 3 सेकंड की क्लिप का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष ने एक्ट्रेस को लीगल नोटिस दे दिया।

ये विवाद यहीं शांत नहीं हुआ, इसके बाद नयनतारा ने भी सोशल मीडिया पर 3 पन्नो का ओपन लेटर लिखकर अभिनेता को खूब खरी-खोटी सुनाई। फिर धनुष ने ओपन लेटर पर रिएक्ट करते हुए नयनतारा और नेटफ्लिक्स को कंटेंट हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया या फिर 10 करोड़ देने को कहा। अब इसी बीच एक्टर ने एक और लेटर शेयर किया है।

हालांकि, इस बार यह धनुष के लिए नहीं है, बल्कि उन प्रोडक्शन हाउस के लिए हैं, जिन्होंने बिना सोचे और देरी किए एक्ट्रेस को एनओसी दे दिया। इसमें ‘जवान’ अभिनेता शाहरुख खान और चिरंजीवी का नाम भी शामिल है। नयनतारा ने सभी का शुक्रिया अदा किया है।

बिना किसी हिचकिचाहट के दिया एनओसी

एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने लेटर में लिखा कि हमारी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ अब रिलीज हो चुकी है। मैंने जिन भी फिल्मों में काम किया है, वे मेरे जीवन में बहुत महत्व रखती हैं, क्योंकि सिनेमा में मेरी जर्नी अनगिनत खुशनुमा पलों से भरी हुई है। इनमें से कई फिल्में मेरे दिल के बहुत करीब हैं और मैं उन यादों और दृश्यों को अपनी डॉक्यूमेंट्री में शामिल करना चाहती थी।

जब मैंने अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित निर्माताओं से संपर्क किया, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट या देरी के मुझे एनओसी दे दिया। मैं उन सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। इस लेटर में उन्होंने शाहरुख खान, गौरी खान, चिरंजीवी, राम चरण और तेलुगु, मलयालम, तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य लोगों का भी आभार व्यक्त किया।

लेटर के आखिर में नयनतारा ने लिखा कि मेरे सबसे कीमती पेशेवर पलों का एक हिस्सा शेयर करने के लिए धन्यवाद। ऐसे क्षणों के दौरान आपका अटूट समर्थन मुझे गहराई से प्रभावित करता है। मैं हमेशा इस दयालुता को अपार कृतज्ञता के साथ संजो कर रखूंगी। हमारी जर्नी साथ-साथ चलती रहे। हमेशा दूसरों की खुशी में खुशी ढूंढते हुए।

The Great Indian Kapil Show: ‘वन वुमन एट ए टाइम रहना’, दामाद के सामने खुली शत्रुघन सिन्हा की पोल, धर्मेंद्र ने दी थी ऐसी सलाह