बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन इस वक्त अपनी बीमार मां मेहरून नीसा सिद्दीकी को लेकर अपने पैतृक गांव बुढ़ाना (यूपी) गए हुए हैं। इस बीच उनकी पत्नी आलिया (Aaliya Siddiqui) ने उनको तलाक का नोटिस भेजा है। आलिया ने तलाक के साथ-साथ मेंटेनेंस की भी मांग की है। आलिया अब नवाजुद्दीन से सारे रिश्ते तोड़कर आगे बढ़ना चाहती हैं। दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आलिया नवाजुद्दीन से सुलह नहीं करना चाहती हैं।

आलिया ने कहा है कि वह जीवन में अब आगे बढ़ना चाहती हैं। लेकिन उनका दूसरी शादी का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे दूसरी शादी करने की जरूरत नहीं है। सुलह की भी कोई संभावना नहीं हैं। बच्चों की कस्टडी को लेकर आलिया का कहना है कि उनकी परवरिश उन्होंने ने ही किया है लिहाजा उनकी कस्टडी उन्हें ही मिलनी चाहिए। इस बात की उन्हें उम्मीद है कि दोनों बच्चों की कस्टडी उन्हें ही मिलेगी।

आलिया ने नवाज को कानूनी नोटिस भेजे जाने को लेकर कहा कि नवाजुद्दीन और उनके बीच काफी समय से समस्या बनी हुई है। आलिया के मुताबिक नवाज और उनके बीच शादी के एक साल बाद (2010) ही समस्या खड़ी होने लगी थी। लेकिन हर बार वह मामले को संभाल लेती थीं। लेकिन इस बार मामला काफी आगे बढ़ गया है।

आलिया की मानें तो सेल्फ रिस्पेक्ट नाम की चीज नहीं रह गई थी। उन्होंने कहा, शादी में सेल्फ रिस्पेक्ट बहुत मायने रखती है और वह खत्म हो चुकी थी। इस दो महीने के लॉकडाउन ने मुझे अपने आपसे सवाल-जवाब करने का ढेर सारा समय दिया। आलिया ने ये भी कहा है कि इस दौरान वह अकेलेपन से गुजर रही थीं। आलिया ने नवाजुद्दीन के भाई शमास सिद्दीकी पर भी आरोप लगाते हुए कहा, मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं कोई हूं ही नहीं। पूरे समय खुद को अकेली महसूस करती थी। उनके भाई ने परेशानियां और भी बढ़ाईं। वहीं आलिया ने कानूनी तौर पर अब अपना असली नाम अंजना किशोर पांडे रख लिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में आलिया ने एक न्यूज पोर्टल से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने 7 मई को लीगल नोटिस भेजकर नवाजुद्दीन से तलाक और मेंटेनेंस की मांग की हैं। आलिया ने नवाजुद्दीन को दो नोटिस भेजे हैं। एक नोटिस 7 मई को भेजा गया था जबकि दूसरा 13 मई को मेल और व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया था।