अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगामी फिल्म ‘हड्डी’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जी स्टूडियोज बैनर ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अक्षत अजय शर्मा के निर्देशन में फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है। निर्माताओं ने फिल्म से सिद्दीकी का फर्स्ट लुक भी जारी किया, जिसमें वह एक महिला के वेश में कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

सिद्दीकी (48) ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन ‘हड्डी’ एक अनोखी और खास फिल्म होगी क्योंकि मैं पहले कभी न देखे गए नए अवतार में सामने आऊंगा और यह मुझे एक बेहतर अभिनेता के रूप में और आगे बढ़ने में भी मदद करेगा। फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हूं।’’ शर्मा ने अदम्य भल्ला के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा लिखी है। निर्देशक ने कहा कि ‘हड्डी’ फिल्म उनके लिए इसलिए विशेष है क्योंकि उन्हें सिद्दीकी के साथ भी काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म का निर्माण आनंदिता स्टूडियो और जी स्टूडियो के राधिका नंदा और संजय साहा ने किया है।

राजकुमार राव की फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ 28 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर होगी प्रसारित

राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ 28 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। रहस्य एवं रोमांच से भरपूर यह थ्रिलर फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह 2020 में आई तेलुगू फिल्म ‘हिट’ का हिंदी रीमेक है। नेटफ्लिक्स एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है।

नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘एक राजमार्ग पर तनावपूर्ण घटना, एक खोई हुई कार और एक लापता महिला। ‘हिट-द फर्स्ट केस’ 28 अगस्त से देखिए नेटफ्लिक्स पर।’ फिल्म ‘हिट’ एक पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो एक लापता महिला की तलाश कर रहा है। पुलिस अधिकारी का किरदार राव ने निभाया है। ‘हिट-द फर्स्ट केस’ का निर्देशन डा. शैलेश कोलानु ने किया है, जिन्होंने तेलुगू फिल्म का निर्देशन भी किया था। फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी हैं। भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर इसके निर्माता हैं।