अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही कंगना रनौत के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ये संकेत दिए हैं कि वो कंगना रनौत के साथ किसी फिल्म की शुरुआत करने वाले हैं। दरअसल कंगना रनौत फिल्म इरफान खान के साथ मिलकर बनाने वाली थीं लेकिन इरफान के निधन के बाद अब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उस रोल को कर सकते हैं।
आज तक के शो ‘सीधी बात’ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कंगना की तारीफ की और कहा कि कंगना बेहद अच्छी एक्ट्रेस हैं जिसके बाद प्रभु चावला ने उनसे सवाल किया, ‘कंगना जी कोई फिल्म बना रही थीं। मैंने सुना कि उसमें इरफान पहले थे अब उसकी जगह आपका नाम चल रहा था। उसमें आप हैं अभी? प्रपोजल टेबल पर है या ड्रॉप हो गया?’
जवाब में नवाज़ ने कहा, ‘नहीं, जब होगा तब हम लोग उसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। अभी बात चल रही है।’ प्रभु चलवा ने उनसे पूछा कि क्या आपने रोल एक्सेप्ट कर लिया है तो नवाज ने उत्तर दिया, ‘अभी, सिर्फ बात चल रही है हमारी।’
नवाज ने इसी इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल से जुड़ी कहानियां भी बताई। उन्होंने बताया कि जब वो अपनी पहली हिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग कर रहे थे तब कुछ लोगों ने उनके सामने कहा था कि ऐसी शक्ल वाला इंसान बॉलीवुड में नहीं चलेगा।
नवाज ने बताया, ‘जब मैं गैंग्स ऑफ वासेपुर कर रहा था तो मेरे बराबर में मेरे जैसे ही दो लोग खड़े थे। उन्होंने पूछा फिल्म का हीरो कौन है? किसी ने बताया बताया कि ये (नवाज़) हीरो हैं। फिर वो बोले कि अरे ये तो दिखने में ऐसे लगता है, इसकी तो पिक्चर चलेगी नहीं।’
इसी फिल्म के दौरान का एक किस्सा है जब नवाज़ को फिल्म की हिरोइन हुमा कुरैशी भाईजान कहकर पुकारने लगी थीं। नवाज़ को हुमा के साथ रोमांटिक सीन शूट करना था तो उन्होंने फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप से शिकायत कर दी थी कि वो उन्हें भाई कह रही हैं, रोमांटिक सीन कैसे होगा।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कद काठी पर एक बार गुस्से में ऋषि कपूर ने भी सवाल उठा दिया था। दरअसल नवाज़ की एक टिप्प्णी को लेकर ऋषि कपूर बेहद गुस्से में आ गए थे और उन्होंने कहा था कि ऐसे दिखने वाले इंसान को एक्टर किसने बनाया।