Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इस वक्त काफी चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन्हें तलाक और मेंटेनेंस का नोटिस भेजा है। वहीं, अब आलिया ने नवाज से तलाक मांगने का कारण बताया है। आलिया ने कहा कि नवाज के घर के मर्दों को लगता है कि महिलाएं कुछ नहीं होतीं, इसलिए वे इज्जत के लायक नहीं।
आलिया ने कहा, ‘मुझे किसी के दिए नाम की जरूरत नहीं है, मैं खुद अपने नाम से अपनी पहचान बनाऊंगी।’ बता दें, आलिया का असली नाम अंजलि है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर आलिया रख लिया था। ‘दैनिक भास्कर’ को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया- ‘एक रिश्ते में जब सेल्फ रिस्पेक्ट खत्म हो जाए तो फिर कुछ नहीं बचता। हमारे बीच ये होता था। ठीक से बात न करना, एक दूसरे की इज्जत न करना, बदतमीजी से बात करना आदि…। जब से वह नवाज से ‘द नवाज’ बने तब से तो उन्होंने थोड़ी बहुत रिस्पेक्ट भी देनी कम कर दी। आखिर इंसान कब तक सहे, उसकी भी सीमा होती है। इसके पीछे नवाज के भाई का भी बड़ा हाथ है…।’
आलिया ने कहा- ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर के मर्दों को लगता है कि महिलाएं कुछ भी नहीं, ऐसे में उनकी इज्जत क्या करना। ऐसे में मैंने यह तय किया कि मैं इनका दिया नाम नहीं लूंगी। अपने नाम से ही पहचान बनाऊंगी। अपने दम पर सब करूंगी। लॉकडाउन के बीच मुझे काफी वक्त मिला सोचने का। उन्होंने कभी अपने बच्चों को तो वक्त नहीं दिया, उनके पास हमारे लिए वक्त ही नहीं था। उन्होंने अपने बच्चों की मां तक की इज्जत नहीं की। उन्होंने कभी भी एक पिता होने की जिम्मेदारी नहीं निभाई…।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया के वकील अभय सहाय ने बताया था कि ‘मेरी क्लाइंट आलिया ने 7 मई को एक लीगल नोटिस अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को भेजा है, जिसमें तलाक और मेंटेनेंस की मांग की है।’ उन्होंने बताया कि एक्टर को 7 मई को ई-मेल और व्हाट्सअप के जरिए नोटिस भेजा गया है, क्योंकि इस वक्त डाक की सुविधा नहीं है। सहाय ने ये भी बताया कि आलिया ने भी अपनी तरफ से 13 मई को भी नोटिस भेजा था। हालांकि नवाजुद्दीन की तरफ से इस बारे में कोई जवाब नहीं आया है।