बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने आजतक जो किरदार निभाया उसमें खरे उतरे। उनकी महनत और काम के प्रति प्यार उनके काम में साफ दिखाई देता है। इसलिए उनके फैंस भी उनपर जान छिड़कते हैं। नवाज ने मुंबई जैसे शहर में शानदार बंगला बनाया है, जो किसी महल से कम नहीं है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास खाने के लिए पैसे भी नहीं हुआ करते थे। एक्टर ने अपने पुराने दिनों को याद कर बताया कि उन्हें लगने लगा था कि वो अब बच नहीं पाएंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में नवाज ने बताया कि वो हमेशा से मजदूरों की तरह काम करते थे। उन्हें कभी नहीं लगता था कि वो स्टार बन सकते हैं, उनके इरादे मेहनत मजदूरी करने के ही थे। बस खाने के लिए कमाना ही उनका मकसद हुआ करता था और वो 10 साल तक ऐसे ही जीवन चलाते रहे। उन्होंने अपने जीवन में अजीब तरह की नौकरियां भी की।
खाने के लिए पैसे नहीं होते तो दोस्तों के घर जाता था: एक्टर ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उनके पास काम नहीं था और उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे में वो अपने दोस्तों के घर चले जाया करते थे और खुश रहते थे। लेकिन जब उन्हें काफी समय तक काम नहीं मिला तो उन्हें तनाव होने लगा।
मरने के डर से घूमने लगे थे: एक्टर ने बताया कि कई दिनों तक ठीक से खाना ना खाने के कारण वो काफी कमजोर हो गए थे और उनके बाल भी झड़ने लगे थे। जब वो चलते थे तो बहुत जल्दी थक जाते थे। ऐसे में उन्हें लगने लगा था कि वो मरने वाले हैं। उन्हें लगता था कि पता नहीं वो कितने दिन जिंदा रहेंगे, इसलिए वो पूरा-पूरा दिन घूमा करते थे।
बता दें कि नवाजुद्दीन बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिन्होंने काफी बुरा वक्त देखने के बाद बड़ा नाम कमाया है। बावजूद इसके फिल्मी दुनिया की चकाचौंद उन्हें भाती नहीं है। एक्टर को कॉन्सर्ट या बॉलीवुड की पार्टियों में नहीं देखा जाता है। इसपर उनका कहना है कि उन्हें आम लोगों के साथ रहना पसंद है, ये बड़ी पार्टियां उन्हें आकर्षित नहीं कर पाती हैं।