बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘जोगीरा सा रा रा’को लेकर चर्चा में हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें नवाज को पहली बार रोमांस करते दिखाया जाएगा। फिल्म में उनके साथ नेहा शर्मा हैं और दोनों इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब रील्स शेयर कर रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में ‘जोगीरा सा रा रा’के ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें एक्टर ने मीडिया से बात की और कई सवालों के जवाब दिए।
रोमांटिक रोल करना चाहते थे नवाज
नवाज ने अब तक कई प्रकार के रोल किए और उन्हें बखूबी निभाया। वह साइको किलर, ट्रांसजेंडर जैसे कई इंटेंस किरदार में नजर आ चुके हैं। इसपर उन्होंने खुलकर बात की और कहा कि उन्हें लगता है कि उनके रंग के कारण उन्हें ऐसे डार्क किरदार ऑफर होते रहे हैं। बहुत कम ऐसा होता है कि उन्हें रोमांटिक रोल ऑफर होते हैं। अब जब इस फिल्म में उन्हें रोमांस करने का मौका मिला तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया।
शर्त पर काम नहीं करते नवाज
एक्टर ने कहा वह बतौर एक्टर खुद को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। एक ही तरह के रोल करना उन्हे बोर करता है। नवाज ने कहा अगर उनके सामने एक ही तरह के किरदार निभाने के लिए सुपरस्टार बनाने तक की शर्त रख दी जाए तो वह नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,”अगर कोई मुझसे आकर कहे कि तुम्हें सुपरस्टार बना दूंगा, शर्त केवल यह होगी कि एक ही तरह के किरदार निभाने हैं, तो मैं बजाए उस ऑफर को एक्सेप्ट करने के खुद को गोली मारना पसंद करूंगा”।
पर्सनल लाइफ में आ गया है तूफान
नवाज का करियर बुलंदियां छू रहा है लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी पूर्व पत्नी आलिया ने उनपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया ने कहा कि वह उनसे बच्चों को दूर करना चाहते हैं। वह बच्चों के खर्च के लिए पैसा नहीं देते। इतना ही नहीं उनकी पत्नी ने घर से निकालने तक का आरोप लगाया था। इसके अलावा उनके भाई ने भी उनपर आरोप लगाए हैं।
वहीं कुछ दिन पहले एक विज्ञापन को लेकर नवाज मुसीबत में पड़ गए थे। एक्टर के खिलाफ बंगाली समुदाय ने भावनाएं आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी। केस सॉफ्ट ड्रिंक स्प्राइट से जुड़ा था, जिसके बंगाली वर्सन में बंगालियों को लेकर एक जोक था, जो उस समुदाय को पसंद नहीं आया। फिलहाल इस मामले के बारे में कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है।