बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जमीन से जुड़े शख़्स हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में आलीशान बंगला बनाया है, लेकिन उसका इंटीरियर उनके गांव के घर से मिलता जुलता है। नवाज बेहद मेहनती शख्स हैं और तमाम मुश्किलों को पारकर मुकाम हासिल किया है।
बॉलीवुड का नाम बदल दूंगा: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के दोहरे चरित्र पर तीखा हमला किया है। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिये कहा कि फिल्म हिंदी में बनाते हैं और स्क्रिप्ट रोमन में देते हैं। टाइम्स नाउ नवभारत को दिये इंटरव्यू में नवाज ने बताया कि फिल्म के सेट पर थिएटर आर्टिस्ट को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि बॉलीवुड का नाम बदला जाना चाहिए। नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री रखना चाहिए।
अंग्रेजी से होती है दिक्कत: नवाज ने कहा कि जब उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट आती है तो रोमन में आती है। जिसे समझना मुशकिल हो जाता है। इसके लिए उन्हें देवनागरी में स्क्रिप्ट मांगनी पड़ती है। एक्टर ने कहा,”आप हिंदी में फिल्म बना रहे हो, लेकिन डायरेक्टर भी, असिस्टेंट भी, सारे इंग्लिश में बात कर रहे हैं।
भाषा के कारण परफॉर्मेंस पर पड़ता है असर: नवाज ने कहा कि जब सारे अंग्रेजी में बात करते हैं तो इससे आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। आधी बात समझ आती है और आधी नहीं है। साउथ इंडस्ट्री में सब अपनी भाषा में बात करते हैं, गर्व महसूस करते हैं। सबको सबकी बातें समझ आती हैं, इससे माहौल बनता है और कुछ अच्छा ही क्रिएट होता है।
एक्टर ने कहा कि हमारे यहां हर कोई अपनी खिचड़ी पका रहा होता है और एक्टर चुपचाप खड़ा रहता है। जो अच्छा एक्टर है, थिएटर का एक्टर है उसे कुछ समझ नहीं आ रहा, क्योंकि वो अंग्रेजी नहीं जानता। वो इधर-उधर देखता है, उसी के किरदार के बारे में बात कर रहे होते हैं, लेकिन उसे ही समझ नहीं आता। बता दें कि नवाज का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने बॉलीवुड के कुछ ट्रेंड के बारे में खुलकर बात की, जिसके लिए लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।