सुदीप्तो सेन अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) ने 200 करोड़ के कलेक्शन का भी आंकड़ा पार कर लिया है। फिर भी ये आज भी काफी चर्चा में बरकरार है। इसे लेकर लोगों के साथ-साथ सेलेब्स के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कोई इस मूवी के पक्ष में बात कर रहा है तो कोई विपक्ष में। ऐसे में अब एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि ‘अगर कोई फिल्म किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है तो ये गलत है।’
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। इसे 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसी बीच अब एक्टर ने न्यूज 18 से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ के विवाद और बैन को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम एक्टर ने बिना फिल्म का नाम लिए कहा कि ‘वो सहमत हैं… लेकिन अगर कोई फिल्म या उपन्यास किसी को चोट पहुंच रहा है तो ये गलत है।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नसीहत देते हुए कहा कि ‘दर्शकों या उनकी भावानाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्में नहीं बनाएं।’ एक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘कोई भी फिल्म लोगों को जोड़ने में सक्षम होनी चाहिए ना कि विभाजन का कारण बने।’ वो मानते हैं कि ‘इस दुनिया में कुछ प्रतिबंधित करने लायक नहीं है… लेकिन फिल्म लोगों और सामाजिक सद्भाव को तोड़ने की ताकत रखती है तो ये गलत है।’
महिलाओं की कहानी पर आधारित है ‘द केरल स्टोरी’
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तीन महिलाओं की कहानी है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे धर्म करवाकर उन्हें ISIS में भर्ती किया जाता है। इसमें एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी है। लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भी कर लिया है।