बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी मंझी हुई एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक पर एक्टिंग का लोहा मनवाया है। आज उनकी पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं हैं। एक्टर ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों और एक्टिंग के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में अब उन्होंने दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर समेत ‘स्त्री 2’ को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसके बाद वो एक बार फिर से हेडलाइन्स में आ गए हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों फिल्म ‘सैयां की बंदूक’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने फिल्मीज्ञान के साथ खास बातचीत की। इस दौरान एक्टर ने 28 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ रोमांस करने से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ समेत फिल्म इंडस्ट्री पर बात की। इसी बीच उनसे बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स को हैशटैग देने के लिए कहा गया तो उन्होंने दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर को लेकर अजीबगरीब बयान दे दिया, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए।

दीपिका और श्रद्धा के लिए क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

इस बातचीत में दीपिका पादुकोण का नाम लिया गया तो इस पर नवाज ने कहा, ‘मैंने उनकी कोई फिल्म देखी नहीं है और ना ही उनका काम देखा है इसलिए, उनके बारे में कुछ कह नहीं सकता हूं।’ इसके बाद उनसे सवाल किया जाता है कि उन्होंने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ देखी है? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी तक फिल्म देखी नहीं है। लेकिन, बाद में जरूर देखेंगे। इतना ही नहीं, उनसे श्रद्धा कपूर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ इनकार किया है कि वो उनके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। इसलिए, वो कुछ नहीं कहना चाहते। वहीं, कंगना रनौत और अवनीत कौर की एक्टर ने तारीफ की।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी फिल्म ‘अद्भुत’ को ना तो सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और ना ही ओटीटी पर। इसका सीधे सोनी मैक्स टीवी चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा। इसमें उनके साथ रोहन मेहरा, श्रेया धनवंतरी और डायना पेंटी जैसे स्टार्स भी हैं। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘नूरानी चेहरा’ में भी नजर आने वाले हैं। साथ ही वो कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन के साथ भी रोमांस करते हुए दिखाई देंगे। दोनों की फिल्म ‘संगीन’ है।