Nawazuddin Siddiqui: अरबाज खान के वेब चैट शो ‘पिंच बाय अरबाज’ में इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी आ पहुंचे। शो में नवाजुद्दीन ने खुद से जुड़ी तमाम बातें अरबाज के साथ अपने फैन्स के सामने शेयर कीं। अरबाज ने इस दौरान नवाजुद्दीन को ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी एक फिल्म करने से ही कितने लोग नाराज हो गए थे। ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सोशल मीडिया पर गालियां भी मिलीं। इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी रिएक्ट किया।
शो में अरबाज नवाजुद्दीन से पूछते हैं कि उन्होंने एक फिल्म की थी ‘ठाकरे’। इसको लेकर उनके कई फैन्स नवाज से नाराज हो गए थे। ऐसे में अरबाज ने सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन के लिए आए कमेंटों पर रौशनी डाली। ऐसे में अरबाज ने कमेंट पढ़े- ‘आपको अनफॉलो कर रहा हूं’, दूसरे ने लिखा- ‘भाई आपसे ये उम्मीद नहीं थी’। एक और ने लिखा- ‘फैन था तेरा, जब से ये किरदार निभाया नफरत हो गई है।’ ये सारे कमेंट्स नवाजुद्दीन के मुस्लिम फैन फॉलोअर्स ने किए थे। अरबाज ने कहा ‘सोशल मीडिया पर आपको इसके लिए निगेटिव रिस्पॉन्स मिला। आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे।’
इस पर एक्टर नवाजुद्दीन ने कहा, ‘देखिए साहब मैं एक एक्टर हूं और मैं हर रोल निभाऊंगा। बहुत सारे सो कॉल्ड लिब्रल लोग होते हैं जो ऐसे सवाल करते हैं कि आपने ये रोल क्यों किया? मैं उन्हें तो खैर जवाब नहीं दे सकता क्योंकि वह समझदार हैं। मैं एक बेवकूफ को शायद न समझा सकूं लेकिन एक समझदार को तो समझा सकते हैं। लेकिन वो भी नहीं समझ रहे। मेरे कुछ दोस्त भी थे जो पूछते थे कि आपने ये रोल क्यों किया? तो मैंने भी कहा कि भाई तू तो समझदार है। तुझे मालूम है कि मैं एक एक्टर हूं।’
एक्टर नवाजुद्दीन ने कहा, ‘मैंने अपने करियर में 30 साल में सिर्फ एक्टिंग के बारे में ही सोचा है। मुझे जो भी किरदार मिलेगा मैं करूंगा, अब आप मुझे इसके जरिए जज करेंगे….तो मैं तो गणेश गायतोंडे का किरदार भी करता हूं। वह तो बहुत ही अजीबों गरीब रोल है। मैं आज एक सूफी संत का रोल कर रहा हूं, कल एक बदमाश का रोल भी करूंगा। फिल्म है इसे फिल्म की तरह लो।’