बड़े पर्दे और ओटीटी के दिग्गज अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने OTT प्लेटफ़ॉर्म को अलविदा कह दिया है। उनका कहना है कि अब ये प्लेटफ़ॉर्म बड़े प्रोडक्शन हाउस और एक्टर्स के लिए धंधा बन चुका है। ओटीटी के नए कंटेंट पर नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि अब ये प्लेटफ़ॉर्म बेकार के शोज के लिए डंपिंग ग्राउंड बन चुका है।

नवाज़ुद्दीन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, ‘ये प्लेटफ़ॉर्म बेकार और गैरजरूरी शोज़ के लिए डंपिंग ग्राउंड बन गया है। हमारे पास ऐसे शोज हैं जो या तो देखने लायक ही नहीं हैं या ऐसे सीक्वल, जिनकी कहानी वही घिसी-पिटी है।’ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी कहा कि जब उन्होंने नेटफ्लिक्स की ‘सेक्रेड गेम्स’ में काम किया तब काफी चुनौतियां थीं लेकिन अब शोज़ से वो ताजगी चली गई है।

सिद्दीकी ने कहा, ‘जब मैंने नेटफ्लिक्स के ‘सेक्रेड गेम्स’ में काम किया तब डिजिटल मीडियम में एक उत्साह और ताजगी थी। उस वक़्त नए टैलेंट को मौका दिया जाता था लेकिन अब वो ताजगी ही चली गई है।’

नवाज़ ने कहा कि ओटीटी अब एक धंधा बन चुका है। वो बोले, ‘ये प्लेटफ़ॉर्म अब बड़े प्रोडक्शन हाउस और ओटीटी के कथित स्टार एक्टर्स के लिए धंधा बन चुका है। बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं ने ओटीटी के बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ महंगे सौदे किए हैं। निर्माताओं को अनलिमिटेड कंटेंट बनाने के लिए बड़ी रकम अदा की जाती है। अधिक कंटेंट्स ने गुणवत्ता को ख़त्म कर दिया है।’

नवाज़ का कहना है कि ओटीटी पर जो कंटेंट हैं, उनके लिए असहनीय बना गया है, ऐसे में वो उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकते जो ऐसा कंटेंट बना रहे हैं। उनका कहना है कि ओटीटी के कथित स्टार्स खुद को ए-लिस्टर कहते हैं और बहुत अधिक पैसा मांगते हैं। वो ये भूल जाते हैं कि कंटेंट ही किंग है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ‘सेक्रेड गेम्स’ से ओटीटी में डेब्यू किया था। इस वेब सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया और वो डिजिटल पर भी लोकप्रिय हो गए। नवाज़ ने ओटीटी के लिए रात अकेली है, धूमकेतु, सीरियस मैन जैसी फ़िल्में भी की है। हाल ही में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ‘सीरियस मैन’ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है।