बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में जाने की तैयारी में हैं। जी हां बिलकुल सही पढ़ा आपने। इसके चलते अब फाइन एक्टर नवाजुद्दीन ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के ऑडीशन देने की जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं। यकीन नहीं होता तो खुद देख लीजिए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए खूब लगन के साथ डायलॉग्स रट रहे हैं। वहीं इंग्लिश स्टाइल में डायलॉग्स बोलने की कोशिश भी कर रहे हैं। नवाज का अंग्रेजी उच्चारण भी बदला हुआ नजर आ रहा है। नवाज शीशे के आगे बैठ कर बड़े ही ध्यान से एक-एक शब्द को रिपीट कर रहे हैं। वहीं खुद को निहारते हुए डायलॉग बोल रहे हैं।

दरअसल फेसबुक पर इन दिनो नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के ऑडीशन के लिए प्रिपेयर कर रहे हैं। इस दौरान नवाज शीशे के आगे बैठ कर खुद से बातें करते हैं। वह कहते हैं, ‘क्या बात है नवाज, बड़ा फेमस हो गया है तू। गेम ऑफ थ्रोन्स वाले आ रहे हैं ऑडीशन के लिए। यू मीन समथिंग, यू फील समथिंग यू आर अ मैन , चल तैयारी कर ऑडीशन की।’ इसी के साथ ही नवाजुद्दीन ऑडीशन की तैयारी में जुट जाते हैं। नवाज स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू करते हैं। जैसे जैसे वह आगे बढ़ते हैं। उनका बोलने का तरीका भी अंग्रेजी हो जाता है। उनका एक्सेंट बदल जाता है। नवाज को जब डायलॉग नहीं रटते तो आखिर में वह पेपर को झटक देते हैं। गुस्से में पेपर क्रश करते ही नवाज बोलते हैं, ‘… फिल्मों की कमी है क्या भाई के पास।’ आप भी देखिए ये वीडियो और नवाजुद्दीन की एक्टिंग का ये पीस एंज्वाय कीजिए।

बता दें, बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक तरफ जहां बायोपिक फिल्म मंटो के काम में व्यस्त हैं वहीं एक अन्य बायोपिक फिल्म उनकी झोली में गिरने का इंतजार कर रही है। खबर है, नवाजुद्दीन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर बनने को तैयार फिल्म में उनकी भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स के दिमाग में तीन नाम इस किरदार को लेकर हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनकी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इसके पीछे वजह है केसीआर से काफी हद तक मिलता जुलता उनका चेहरा। जानकारी के मुताबिक मेकर्स नवाज से औपचारिक बातचीत शुरू करने से पहले स्क्रिप्ट और बाकी चीजों का काम पूरा कर लेना चाहते हैं।