अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने रंग और लुक्स को लेकर लोगों की सोच पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे सांवले रंग के कारण उन्हें आलोचना तो झेलनी ही पड़ी साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी भेदभाव झेलना पड़ा।

नवाज़ ने कहा, “काला हूँ तो यहाँ तक पहुँच गया, अगर गोरा होता तो क्या कर लेता मैं?”

उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में लोग अक्सर कहते थे– “तुम एक्टर जैसे दिखते नहीं हो” जिससे उन्हें काफी ठेस पहुंची। हालांकि आज इंडस्ट्री उन्हें एक गंभीर और बेहतरीन अभिनेता के तौर पर पहचानती है, लेकिन समाज में रंग को लेकर सोच अभी भी नहीं बदली है।

‘सैयारा’ की कहानी कोरियन मूवी की कॉपी? मोहित सूरी की फिल्म पर फिर लगा कहानी चोरी का आरोप

बड़े बजट की फिल्मों से दूर क्यों रहते हैं अच्छे अभिनेता?

नवाज़ुद्दीन ने यह भी बताया कि वो, मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी या इरफ़ान जैसे कलाकारों को कभी भी 20-25 करोड़ से ऊपर की फिल्म नहीं मिली। उन्होंने कहा कि दर्शक भले ही हमें पसंद करते हों, लेकिन हमारी फिल्मों को उतनी स्क्रीन नहीं मिलती हैं।

नवाजुद्दीन ने कहा, “हमारी फिल्में सिर्फ 200-300 स्क्रीनों पर लगती हैं, जबकि स्टार किड्स की फिल्में हर सिनेमाघर में रिलीज होती हैं, चाहे लोग उन्हें देखना चाहें या नहीं।”

उन्होंने अपनी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन फिल्म थी, लेकिन उसे सही समय पर सही स्क्रीन नहीं मिलीं।

नवाजुद्दीन ने कहा, “शुरू में लोग बुरी तरह आलोचना करते हैं। बाद में वही लोग कहते हैं – क्या फिल्म थी!”

‘नीली पीली चूड़ी’, सावन में आया दिल छू लेने वाला शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना, आपने देखा?

नवाज़ ने कहा कि इंडस्ट्री में दो तरह के अभिनेता होते हैं- एक जनता के अभिनेता और दूसरे इंडस्ट्री के अभिनेता।

नवाज ने कहा, “जो इंडस्ट्री का होता है, उसकी फिल्में आपके मुहल्ले तक आ जाती हैं।
और जो जनता का होता है, उसकी फिल्में दो शो में सीमित रह जाती हैं।”

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाज़ ने कहा कि उन्हें या मनोज बाजपेयी जैसे अभिनेताओं को बॉक्स ऑफिस की दौड़ में नहीं गिना जाता, लेकिन उनके अभिनय की गहराई और ईमानदारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

क्या तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया कर रहे हैं डेट? इंस्टाग्राम कमेंट्स से मचा बवाल

आखिरी बार कहां दिखे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में Zee5 की फिल्म ‘कोस्टाओ’ में नजर आए थे, जिसे सेजल शाह ने डायरेक्ट किया था।