Nawazuddin Siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की गिनती बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में होती है। तमाम संघर्षों के बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ। हालांकि इन दिनों वे एक दूसरी वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक और हर्जाने का नोटिस भेजा है। बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया शादी से पहले ही रिलेशन में थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। शादी से पहले आलिया का नाम अंजलि था। नवाजुद्दीन से निकाह के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया।
अंजलि और नवाजुद्दीन दोनों एक ही गांव से हैं। इस बीच इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा हुआ था। लेकिन बाद में नवाज और अंजलि के बीच काफी परेशानियां शुरू हो गईं। इसके बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। साल 2017 में नवाजुद्दीन ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बताया था-‘अंजलि और मैं एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। लेकिन उस वक्त हमारा रिलेशनशिप बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा था।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाज ने कहा था- ‘हमारे बीच अचानक सब बदलने लगा था। उसका प्यार तो गहरा था लेकिन उसका गुस्सा उससे भी बड़ा था। वह शॉर्ट टेंपर थी। हम हर दिन झगड़ा किया करते थे। वह मुझसे हमेशा अपसेट रहती थी। वह हमेशा अपना बैग पैक करती और नाराज होकर अपनी एक दोस्त के घर चली जाया करती थी लोखंडवाला में। कई बार मैं उसके पीछे पीछे जाया करता था। उससे माफी मांगता था औऱ उसे घर वापस लाता था। अब ये एक तरह की रीत जैसा ही बन गया था। जैसे एक ही कसेट बार बार बजता है तो गुस्सा आता है वैसे।’
इसके बाद से नवाजुद्दीन औऱ अंजलि ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला बदल लिया। वहीं नवाज ने शीबा नाम की लड़की से साल 2011 में शादी कर ली। नवाज ने बताया था कि अंजलि को जब इस बारे में पता चला तो वह साल भर तक इस बात से निराश रही थी। दोनों के बीच बात नहीं होती थी।
अपनी किताब में भी नवाज ने लिखा है-‘शीबा के साथ उनकी शादी उनके भाई की वजह से टूटी। शीबा बेहद प्यारी लड़की थी प्योर हार्ट। लेकिन उसका भाई हमारी शादी में बहुत इंटरफेयर करता था।’
किताब के मुताबिक- साल 2012 में नवाज की शीबा संग शादी टूट गई, फिर नवाज ने को-स्टार सुजैन को डेट किया। निहारिका सिंह के साथ भी एक्टर का नाम जुड़ा। इस बीच फिर नवाज की नजदीकियां अंजलि से बढ़ने लगीं औऱ दोनों ने शादी का फैसला किया। नवाज ने बताया था कि- अंजलि ने मिलने के बाद कहा कि उन्होंने पहले शादी की डिमांड की। लेकिन मैं डर रहा था कि कहीं वह फिर पहले की तरह सब रिपीट करेगी तो? अंजलि ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगी।’