Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन के बीच ही अपने घर बुढ़ाना चले गए थे। ऐसे में नवाजुद्दीन अभी भी यूपी में ही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘कोरोना काल’ के चलते मुंबई वापस नहीं आए हैं। एक्टर अपनी मां और भाइयों के साथ यूपी में ही क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं। नवाजुद्दीन इस खाली समय को खेती बाड़ी करते हुए व्यतीत कर रहे हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में नवाज व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। नवाज ने अपने सिर पर गमछा लपेटा हुआ है। नवाजुद्दीन खेतों में फावड़ा लेकर काम करते दिखते हैं और मिट्टी से सने हाथों को पानी से धोते हैं।

नवाजुद्दीन को ऐसे मिट्टी में काम करते देख  फैंस उऩ्हें जमीन से जुड़ा व्यक्ति कह रहे हैं। तो किसी ने कहा- नवाज भाई आप कितने महान हैं। इतने बड़े स्टार होकर किसानी और खेती कर रहे हैं।’ एक यूजर ने इस बीच लिखा- ‘गाएटोंडे भाऊ’। तो कोई बोला- ‘आप हीरा हैं हीरा।’

बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में थे। नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। लेकिन नवाज ने तलाक के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया था। आलिया ने नवाज औऱ उऩके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। आलिया ने तो ये तक कहा था कि नवाजुद्दीन के भाई ने उनपर हाथ तक उठाया है। वहीं नवाज ने कभी उनपर हाथ बेशक नहीं उठाया लेकिन अपने दोस्तों के सामने उनकी उनकी बेइज्जती की है।

इतना ही नहीं आलिया के अलावा नवाज की भतीजी ने भी उनके भाई पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि नवाज के भाई ने उनकी भतीजी के साथ गलत हरतक करने की कोशिश की थी। नवाजुद्दीन की भतीजी ने बताया था कि उन्होंने नवाज को इस बारे में सब बताया था लेकिन नवाज ने उनका सपोर्ट नहीं किया था। नवाज की भतीजी ने बताया था कि ‘मैंने चाचा को सब बताया था। मुझे लगा वो अलग लोगों में रहते हैं तो वह अलग सोच भी रखते होंगे। लेकिन उन्होंने मुझे सपोर्ट नहीं किया और उल्टा कहा था कि कौन सी फिल्म देखी है तुमने।’