टीवी का मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इस शो को कॉमेडियन कपिल शर्मा होस्ट करते हैं, जिनके सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमेडी के लाखों दीवाने हैं। कपिल का शो दर्शकों के बीच काफी फेमस है। शो में हमेशा ही कोई न कोई बॉलीवुड सितारा मौजूद रहता है। वहीं कुछ समय पहले इसके एक एपिसोड में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे, जिसका एक वीडियो सामने आया है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी होस्ट कपिल के साथ खूब मस्ती-मजाक करते हैं। इस वीडियो में कपिल उनसे पूछते हैं ‘कभी ऐसा हुआ है कि आपने किसी फिल्म में काम किया हो और सभी को फिल्म दिखाने ले गए हो?’
जिसका जवाब देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं ‘मैंने कमल हासन के साथ फिल्म ‘हे राम’ में काम किया था और मैं ये फिल्म दिखाने के लिए अपने दोस्तों को लेकर गया था। मैंने सबसे कहा था ‘हे राम’ आ रही है, उसमें काम किया है मैंने तो सब आ गए देखने। जब मैं प्रीमियर पर पंहुचा तो कमल जी मेरे पास आए और बोले नवाज अपने दोस्तों से बोल दो फिल्म में तुम्हारा रोल काट दिया है’।
नवाज ने आगे कहा कि ‘मैं अपने दोस्तों के पास गया और उनसे कहा कि मेरा रोल काट दिया है। ये बोलते हुए मैं जोर से रो पड़ा था’। इसी के साथ नवाज ने उस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने इंडस्ट्री के कई कलाकारों को एक्टिंग भी सिखाई है।
वहीं कपिल ने आगे उनके बारे में एक अफवाह सुनाई थी कि नवाज को बचपन में गांव में तीतर पहलवान कहा जाता था। इस बात पर नवाजुद्दीन ने कहा ‘मैं बचपन में पहलवानी करता था लेकिन मैं दुबला-पतला था। उन्होंने आगे कहा जैसे ही में अखाड़े में उतरता था मेरा फैसला एक मिनट में हो जाता था’।
बता दें, ये वीडियो उस समय का है जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ के प्रमोशन के लिये ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने शो पर खूब मस्ती-मजाक भी किया था। वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को फैन्स के बीच उनकी एक्टिंग और अंदाज के लिए जाना जाता है।