नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की गिनती बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में की जाती है। एक्टर को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन बीते काफी समस से नवाज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी उन पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है। अभिनेता की पत्नी ने कहा था कि उनको घर में कैद रखा जाता है और बेसिक जरूरत का सामान उपलब्ध नहीं कराया जाता है।

इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके बाद अभिनेता के दुबई वाले घर में रहने वाली हाउस हेल्प ने भी नवाज पर आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में हाउस हेल्फ ने एक्टर से माफी मांग ली थी। इसी बीच एक्टर के भाई शमास सिद्दीकी ने दावा किया है कि नवाज और दिवंगत एक्टर इरफान खान के बीच रिश्ता ठीक नहीं था।

शमास का कहना है कि नवाज और इरफान खान के बीच अनबन की खबरें सच थीं। दोनों के बीच एक लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था। दरअसल दोनों का दिल एक ही लड़की पर आ गया था।

इरफान खान की गर्लफ्रेंड पर आ गया था नवाज का दिल

दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स, न्यूयॉर्क और आजा नचले जैसी फिल्मों में काम किया था। लेकिन एक समय पर दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं। हालांकि दोनों ने हालांकि दोनों के टकराव की वजह क्या थी वो कभी भी खुलकर सामने नहीं आ सकी। अब शमास सिद्दीकी ने अपने हालिया ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात से पर्दा उठाया है। शमास ने कहा कि इरफान भाई को मैं अच्छे से जानता था। शुरुआत में उनका और नवाज का रिश्ता काफी अच्छा था। बाद में इरफान की यूएस में एक गर्लफ्रेंड थी उसका अफेयर नवाज से हो गया था। तभी से दोनों के बीच विवाद होना शुरू हुआ। ये बात 2009 के दौरान की है, जब कबीर खान की फिल्म न्यू यॉर्क आई थी।’

रोकनी पड़ गई थी शूटिंग

शमास ने आगे बताया कि फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ की शूटिंग के दौरान भी नवाज और इरफान के बीच मनमुटाव की खबरें थीं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान ने अभिनय किया था और फिल्म को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया था। इस फिल्म क दौरान दोनों के बीच बातचीत बंद थी। एक बार तो सेट पर मामला इतना बढ़ गया था कि शूटिंग तक रोकनी पड़ गई थी। नवाज और इरफान दोनों कहते थे कि वे सेट पर तभी जाएंगे जब दूसरा मौजूद नहीं होगा।